Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: ये हैं हमारे सांसद- कोई पीएचडी, कोई पांचवीं पास

Lok Sabha Election 2019. झारखंड के सियासी मैदान में निरक्षर भी चुनाव लड़ते रहे हैं। पिछली बार एक-दो को छोड़ सभी उच्च योग्यताधारी जीते। 14 में नौ सीटें स्नातक या अधिक पढ़े-लिखे जीते।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 09:45 AM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 12:25 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: ये हैं हमारे सांसद- कोई पीएचडी, कोई पांचवीं पास

रांची, [नीरज अम्बष्ठ] । Lok Sabha Election 2019 - झारखंड में होनेवाली सियासी परीक्षा (चुनाव) में निरक्षर शामिल होते हैं तो ग्रेजुएट-पोस्टग्रेजुएट भी। इस परीक्षा को पास करने में योग्यता कोई खास मायने नहीं रखती। तभी तो इसमें पीएचडी होल्डर पास होते हैं तो पांचवीं पास भी। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो राजमहल संसदीय सीट से जीत हासिल करनेवाले झामुमो के विजय हांसदा महज पांचवीं कक्षा पास थे।

loksabha election banner

उस समय जितने उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था उनमें से विजय हांसदा सबसे कम उम्र के प्रत्याशी थे। रांची जैसी सीट पर भी चुनाव जीतनेवाले रामटहल चौधरी महज दसवीं पास हैं। दूसरी तरफ, पीएचडी होल्डर रवींद्र राय ने कोडरमा तथा एमबीए पास जयंत सिन्हा जैसे दिग्गजों ने हजारीबाग संसदीय सीट पर जीत हासिल की थी। खूंटी से जीत हासिल करनेवाले पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कडिय़ा मुंडा भी स्नातकोत्तर हैं। 

गोड्डा में आधे उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट
पिछले लोकसभा चुनाव में गोड्डा संसदीय सीट पर आधे उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट थे। इस सीट पर 16 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें आठ पोस्ट ग्रेजुएट तथा चार ग्रेजुएट थे। एक उम्मीदवार प्रोफेशनल ग्रेजुएट भी थे। महज दो उम्मीदवार ही मैट्रिक तथा एक बारहवीं पास थे। कोई उम्मीदवार नन मैट्रिक नहीं था।

फैक्ट फाइल
- पिछले लोकसभा चुनाव में चतरा से जेवीएम उम्मीदवार नीलम देवी महिला उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट लाई थीं। वे महज पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण थीं।
- कोडरमा सीट से आजसू प्रत्याशी मजरूल हसन महज साक्षर थे, जबकि नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार मो. जलील अंसारी निरक्षर थे।
- हजारीबाग से निर्दलीय चुनाव लडऩेवाले बदरी गोप महज पांचवीं कक्षा पास थे। 

वर्तमान सांसद कितने पढ़े-लिखे
रांची  रामटहल चौधरी  : दसवीं
पलामू  वीडी राम  : स्नातक
राजमहल विजय हांसदा : पांचवीं   
सिंहभूम लक्ष्मण गिलुवा : बारहवीं
कोडरमा रवींद्र कुमार राय : पीएचडी
लोहरदगा सुदर्शन भगत  : स्नातक
खूंटी   कडिय़ा मुंडा : स्नातकोत्तर

हजारीबाग जयंत सिन्हा : एमबीए
गोड्डा निशिकांत दूबे : स्नातकोत्तर
दुमका शिबू सोरेन : दसवीं
गिरिडीह  रवींद्र कुमार पांडेय : स्नातक
धनबाद पीएन सिंह : स्नातक
चतरा सुनील कुमार सिंह : स्नातकोत्तर
जमशेदपुर विद्युत वरण महतो : आइएससी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.