Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: मतदान दिन झारखंड-बिहार की सीमा पर रहेगी चौकसी

18 अप्रैल को बिहार में होनेवाले चुनाव को लेकर जिला की सीमा पर सर्तकता रहेगी। अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है।

By Edited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 08:12 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 11:58 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: मतदान दिन झारखंड-बिहार की सीमा पर रहेगी चौकसी
Lok Sabha Election 2019: मतदान दिन झारखंड-बिहार की सीमा पर रहेगी चौकसी
गोड्डा, जेएनएन। आगामी 18 अप्रैल को बिहार के बांका व भागलपुर में होने वाले मतदान को लेकर जिले से सटी बिहार की सीमा में चौकसी रहेगी। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाका में अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मतदान के दिन बिहार के इलाका में सीमा सील रहेगी। वहीं जिला पुलिस ने भी 18 अप्रैल को बांका व भागलपुर के चुनाव को लेकर अंतराज्जीय सीमा में बनाए 17 चेकनाका में पुलिस की तैनाती कर रही है। हालांकि ये चेकनाका पहले से चल रहे है लेकिन 18 अप्रैल को इन इलाकों में विशेष सतर्कता रहेगी व अतिरिक्त बल की तैनाती रहेगी।
चुनाव गोड्डा बांका व भागलपुर के पुलिस अधिकारी की बैठक पहले ही हो चुकी है। जिले में पोड़ैयाहाट, मुफस्सिल, पथरगामा, हनवारा, महगामा, बसंतराय,बलबड्डा व मेहरमा थाना की सीमा बिहार के बांका व भागलपुर जिला से लगती है। इन जगहों पर जिला प्रशासन ने 17 चेकनाका बनाया है जिसमें गोड्डा-भागलपुर रोड में खटनई, सौरपचीसा, उरकुसिया, सनौर, कोरियाना, दिग्धी,खुर्द डुमरिया, चखमगा, सिलहन, छोटी कारिया, मेहरमा सिदो कान्हू चौक,बुधासन व भगैया शामिल है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया लोस चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अर्लट पर है।
18 अप्रैल को बिहार में होनेवाले चुनाव को लेकर जिला की सीमा पर सर्तकता रहेगी। अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है ताकि चुनाव के दिन सीमावर्ती इलाका में किसी तरह की कोई गड़बडी न हो न ही असामाजिक तत्वों कोई गड़बड़ी कर सके।
अपराधी के विरूद्ध अभियान तेज गोड्डा: लोक सभा चुनाव के लेकर जिला पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। एसपी के निर्देश पर सभी थाना में फरार चल रहे वारंटी व आपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान तेज कर दिया गया है। इसके साथ अवैध शराब भट्टी के साथ ही सभी तरह के गलत गतिविधि पर कार्रवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए चेकनाका लगाया गया है। आनेवाले समय में जिला को चुनाव के अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनी मिलनी है। इसके बाद अभियान और तेज होगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.