Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- दो वर्ष में हर गांव को मिलेगी 24 घंटे बिजली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की।

By Edited By: Published: Wed, 01 May 2019 09:03 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 09:52 AM (IST)
Lok Sabha Elections 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- दो वर्ष में हर गांव को मिलेगी 24 घंटे बिजली
गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। पहले जहां बिजली आठ-दस घंटे मिलना मुश्किल था, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में 18, तहसील मुख्यालयों पर 20 व जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
अगले दो वर्षों में हर गांव, हर घर को चौबीस घंटे बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज जीजीआइसी मैदान पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। करीब पंद्रह मिनट के संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि विकास, सुरक्षा व सुशासन भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। पूर्व की सरकार में मात्र चार जनपदों को बिजली दी जा रही थी। ईद पर बिजली मिलती थी, तो दीपावली पर गायब, मोहर्रम पर बिजली तो होली पर गायब। मगर अब ऐसा नहीं है।
दीपावली, होली के साथ ईद व मोहर्रम पर बिजली बिना भेदभाव के मिल रही है। कहा कि दो वर्ष में जनपद सिद्धार्थनगर का मेडिकल कालेज तैयार हो जाएगा। सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका विकास से कोई मतलब नहीं है, यह गठबंधन सिर्फ जातीयता का जहर घोल रहा है। सांसद जगदम्बिका पाल को संघर्षशील नेता बताते हुए इनको वोट देने के साथ देश में पुन: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपील की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी व संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया। मंत्री राजा जय प्रताप ¨सह, जय प्रकाश निषाद, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायकों में राघवेन्द्र प्रताप ¨सह, श्यामधनी राही व डा. सतीश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.