Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें किसने कहा- 'चाय वाले ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 04:41 PM (IST)

    पाकिस्तान मूल के कनाडियन नागरिक और जाने-माने लेखक तारिक फतह ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेता वर्षों बाद मिला है। जिसने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान का करारा जवाब दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान मूल के कनाडियन नागरिक और जाने-माने लेखक तारिक फतह ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेता वर्षों बाद मिला है। जिसने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान का करारा जवाब दिया है। जिस नेता के बारे में लोग कहते थे कि एक चाय वाला क्या कर सकता है। उसने अपनी हैसियत दुनिया को दिखला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारिक कांस्टीट्यूशन क्लब में भारत नीति प्रतिष्ठान द्वारा बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा ढाए जा रहे जुल्म पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जनरल जीडी बख्शी भी मौजूद थे। जनरल बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर भारत और दुनिया को परमाणु बम की धौंस देता रहता है। लेकिन वह भूल जाता है कि भारत के पास भी परमाणु बम है।

    जानें, रणक्षेत्र में क्यों भारी है भारत का पलड़ा, मुंह की खाएगा पाकिस्तान

    बलूचिस्तान के नागरिक मजदक दिलशाद बलूच ने वहां पाकिस्तानी सेना द्वारा ढाए जा रहे जुल्म का कच्चा चिट्ठा खोला। भारतीय नीति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व संघ विचारक प्रो. राकेश सिन्हा, अवनिजेश अवस्थी व विवेक काटजू भी मौजूद रहे।

    'घरेलू आय घोषणा स्कीम में मोदी सरकार ने क्या नया कर दिया'