नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह पटना के लिए जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में देरी होने पर यात्रियों और एयरलाइन कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। उड़ान दो घंटे से भी ज्यादा लेट हो गई थी। उड़ान के लेट होने के कारण यात्री उत्तेजित हो गए और उन्होंने कर्मियों के साथ बहस की।

दिल्ली से पटना की और जाने वाली उड़ान संख्या (8721) लेने वाले यात्री ने बताया कि प्लेन को हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रवाना होना था। उन्होंने कहा कि पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण उड़ान में देरी हो रही है लेकिन बाद में तकनीकी दिक्कतों को देरी का कारण बताया।

यात्री के अनुसार, उड़ान में देरी को लेकर कई यात्री उत्तेजित थे और हवाईअड्डे पर संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों के साथ इसी मामले को लेकर तीखी बहस हो गई। इस मुद्दे पर स्पाइसजेट की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: नगर निगम के नोटिस से सहम उठे दिल्ली कई के बाजारों के दुकानदार, व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

Edited By: Nitin Yadav