Move to Jagran APP

Special Trains: बिहार, UP, जम्मू, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लोगों को रेलवे ने त्योहार से पहले दी खुशखबरी

त्योहार के दिनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखकर छह जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से होकर चलेंगी। इनके चलने से उत्तर प्रदेश बिहार जम्मूतवी मुंबई गुजरात व राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुविधा होगी।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Prateek KumarPublished: Wed, 28 Sep 2022 11:24 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 11:24 PM (IST)
Special Trains: बिहार, UP, जम्मू, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लोगों को रेलवे ने त्योहार से पहले दी खुशखबरी
छपरा, ओखा, बांद्रा और जम्मू के लिए चलेगी त्योहार विशेष

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। त्योहार के दिनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखकर छह जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से होकर चलेंगी। इनके चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मूतवी, मुंबई, गुजरात व राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुविधा होगी।

loksabha election banner

छपरा-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष (05315/05316)

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन तीन अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी। सोमवार व बृहस्पतिवार को पूर्वाह्नन 11.15 बजे छपरा से रवाना होगी। वापसी दिशा में मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर दो बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव बलिया, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औड़ियार, डोभी, केराकट, जोनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा,हापुड़, गाजियाबाद और दिल्‍ली शाहदरा में होगा।

Delhi हाई कोर्ट का बड़ा फैसला- गुटखा-पान मसाला व तंबाकू के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर नहीं रहेगी रोक

ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला त्योहार विशेष (09523/09524)

साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ओखा से मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में दिल्ली सराय रोहिल्ला से बुधवार को दोपहर 01.20 बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी में होगा।

Ghaziabad की सोसायटी में खेलने के दौरान बच्चे को कुत्ते से कटवाने के प्रयास, देखें वायरल वीडियो

बांद्रा टर्मिनल- जम्मूतवी त्योहार विशेष (09097/09098)

16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक यह विशेष ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से रविवार को रात 09.50 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में जम्मूतवी से मंगलवार को रात 11.20 बजे चलेगी। रास्ते में यह बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्‍ली सफदरजंग, अंबाला छावनी, जालंधर छावनी व पठानकोट छावनी स्टेशन पर ठहरेगी।

Qudsia Bagh: दिल्ली के कुदसिया बाग का इतिहास, जहां दुर्गा भाभी ने भगत सिंह को लगाया था खून का तिलक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.