Move to Jagran APP

Delhi Lok Sabha Election 2024: लंदन से लौटने के बाद प्रचार में उतरे राघव चड्ढा, बोले- यह एक दिलचस्प चुनाव

लंदन से लौटने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य Raghav Chadha ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ की गई इस बैठक दौरान उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प चुनाव है। सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे और राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करेंगे।

By sanjeev Gupta Edited By: Abhishek Tiwari Published: Wed, 22 May 2024 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 03:53 PM (IST)
लंदन से लौटने के बाद प्रचार में उतरे राघव चड्ढा, बोले- यह एक दिलचस्प चुनाव

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आंख की सर्जरी कराने के बाद लंदन से लौटने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। मंगलवार रात छतरपुर में उन्होंने पहली चुनावी बैठक भाग लिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ की गई इस बैठक दौरान उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प चुनाव है। सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे और राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करेंगे।

हर महीने हो रही करीब 18000 रुपये की बचत

आप सांसद ने मतदाताओं से कहा, "अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने आपको बहुत फायदा पहुंचाया है। दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार बनी है, हर परिवार हर महीने करीब 18000 रुपये की बचत कर रहा है। निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली 10000 रुपये तक की फीस बच गई और सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बना दिया। आपका बिजली बिल भी जीरो आता है, जो पहले 2500-3000 रुपये तक होता था।"

ये भी पढ़ें-

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर किस पार्टी से कौन लड़ रहा चुनाव, यहां जानिए फुल डिटेल

इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व सांसद सांसद रमेश कुमार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी उपस्थित रहे। चोपड़ा ने कहा कि आप और कांग्रेस इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। आपस में एक दूसरे के सहयोग से गठबंधन उम्मीदवार सातों सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.