Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्‍ना के खिलाफ ट्वीट पर बोले सिसोदिया-'हैक हुआ अकाउंट, करता हूं सम्मान'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 07:14 AM (IST)

    सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है. कोई अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ संदेशों को रिट्वीट कर रहा है।

    Hero Image
    अन्‍ना के खिलाफ ट्वीट पर बोले सिसोदिया-'हैक हुआ अकाउंट, करता हूं सम्मान'

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है और 'कोई' इस अकाउंट से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के खिलाफ पोस्ट साझा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है. कोई अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ संदेशों को रिट्वीट कर रहा है. उन्हें डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन डिलीट नहीं कर पा रहा हूं.'

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''कृपया उन पर यकीन नहीं कीजिए. मैं अन्ना जी का बहुत सम्मान करता हूं. कभी भी उनके खिलाफ ऐसी चीजें नहीं कह सकता हूं। कृपया उन पर यकीन नहीं करें' 

    यह भी पढ़ें: विरोधियों को कोई मौका नहीं देगी BJP, 'आप' नेताओं से दूर रहेंगे भाजपा नेता

    एमसीडी चुनाव नतीजों के बाद अन्ना हजारे ने कहा था कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वो उन पर खरे नहीं उतरे। अन्ना ने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी ने विश्वसनीयता खो दी है और वह सत्ता के लिए भूखी है। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने एक ऐसे ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें अन्ना हजारे को फ्रॉड कहा गया था। 

    अन्ना हजारे ने दिल्ली निगम चुनाव में 'आप' की हार की वजह केजरीवाल की 'सत्ता की लालसा' को बताया था।उन्होंने शुंगलू समिति की रिपोर्ट आने के बाद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनकी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है। समिति की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के बाद अब दिल्ली सरकार भी रद करेगी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी सिसोदिया के इस ट्वीट को रिट्वीट किया। कुमार विश्वास ने लिखा,''मनीष सिसोदिया का अकाउंट हैक करने की शर्मनाक कोशिश. हम सबके मन में अन्ना जी के लिए बहुत इज्जत है. अन्ना जी की चाहे जो राय हो, वह हमारे लिए स्वीकार्य है.''

    गौरतलब है कि वर्ष 2012 के अंत में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी। अन्ना हजारे ने इस दौरान सियासी पार्टी से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद अन्ना और केजरीवाल के बीच मतभेद की खबरें भी आती रही हैं।