Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus Alert! बेचैनी के साथ अब सिर व बदन दर्द के साथ चक्कर आना भी कोरोना संक्रमण के लक्षण

Delhi Coronavirus Alert! मरीजों में पेट दर्द संग उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण भी सामने आए हैं। डॉक्टरों का भी कहना है कि कोरोना के कई सारे स्ट्रेन सामने आने के बाद मरीजों में सांस लेने में दिक्कत बुखार और सूखी खांसी के लक्षण आम हो गए हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 07:07 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 07:07 PM (IST)
मरीजों में गंध न सूंघ पाना और खाने का स्वाद गायब होना भी आम लक्षणों में से एक है।

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद [रणविजय सिंह/पारुल रांझा/मदन पांचाल]। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिनाडु के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दिल्ली में जहां लगातार दो दिन कोरोना के मामले 1000 के पार आए हैं, जो चिंता की बात है। वहीं, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद अब संक्रमण से पीड़ित मरीजों में इस रोग के लक्षण भी तेजी से बदल रहे हैं। गला, फेफड़ा और दिमाग के बाद इसका असर पेट पर भी दिखाई दे रहा है। बता दें कि कोरोना की शुरुआती 3-4 महीनों के भीतर ही इस वायरस के बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए, जो अब भी आ रहे हैं। कोरोना मरीजों में पेट में दर्द के साथ उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण भी सामने आए हैं। इलाज में जुटे डॉक्टरों का भी कहना है कि कोरोना के कई सारे स्ट्रेन सामने आने के बाद मरीजों में सांस लेने में दिक्कत बुखार और सूखी खांसी के लक्षण आम हो गए हैं। इसके साथ ही मरीजों में गंध न सूंघ पाना और खाने का स्वाद गायब होना भी आम लक्षणों में से एक है। 

loksabha election banner

कोरोना के लक्षण

  •  खांसी-बुखार व जुकाम
  •  स्वाद चले जाना
  •  डायरिया
  •  सांस फूलना
  •  छाती में दर्द
  • बुखार
  • सूखी खांसी
  • थकान

कम पाए जाने वाले लक्ष्ण

  • खुजली और दर्द
  • त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
  • ये हैं कोरोना के गंभीर लक्षण
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • सीने में दर्द या दबाव
  • बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
  • गले में खराश
  • दस्त
  • आंख आना
  • सिरदर्द
  • स्वाद और गंध न पता चलना

वहीं,  डॉ. रेनू अग्रवाल (सीएमएस, जिला अस्पताल, गौतमबुद्धनगर) का कहना है कि  कोई भी वायरस समय-समय पर म्यूटेट करता रहता है। यह प्राकृतिक का नियम है। खुद को जिंदा रखने के लिए वायरस बदलता रहता है और तो दोबारा अटैक भी करता है। वहीं, धीरे-धीरे फिर कमजोर होता चला जाता है। बावजूद इसके लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि सार्वजनिक स्थल  हो या फिर दफ्तर या कोई और जगह मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।

दिल्ली में लॉकडाउन की कितनी संभावना? समझें अरविंद केजरीवाल सरकार के इस फैसले से

दरअसल, दिल्ली के अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में पेट दर्द के साथ उल्‍टी और डायरिया जैसे लक्षण भी देखे गए हैं, जबकि बुखार नहीं। हां, कमजोरी की शिकायत मरीजों ने जरूर की है। डॉक्‍टरों के मुताबिक, कोरोना के नए-नए स्‍ट्रेन सामने आ रहे हैं, जिन्होंने वायरस से संक्रमित मरीजों पर अलग-अलग लक्षकों के साथ हमला किया है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 लाख से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों में बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखे हैं,  लेकिन अब मरीजों में अन्य लक्षण भी देखे जा रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.