Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट पर नेपाली नागरिक से मिले दस्तावेज ने उड़ाई इमिग्रेशन की नींद, काठमांडू से आया था दिल्ली

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 07:40 PM (IST)

    काठमांडू से दिल्ली आए एक नेपाली यात्री के पास भारतीय मतदाता पहचान पत्र मिलने से सनसनी फैल गई। पूछताछ में पता चला कि उसने हैदराबाद के पते पर आधार कार्ड भी बनवाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल चुनाव में वोट डालने के लिए किया था। इमिग्रेशन विभाग नेपाली नागरिक से कड़ी पूछताछ कर रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट से एक नेपाली नागरिक को पकड़कर पूछताछ जारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूरे देश में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चल रही चर्चा के बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर सामने आए एक मामले में इमिग्रेशन विभाग की नींद उड़ा दी है।

    खुद को नेपाली नागरिक बताने वाले एक यात्री से जब इमिग्रेशन ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि उसके पास न सिर्फ भारतीय पासपोर्ट है, बल्कि उसने मतदाता पहचान पत्र भी बनवा रखा है।

    नेपाली नागरिक की ओर से भारतीय मतदाता पहचान पत्र पाए जाने का यह पहला मामला है। आखिर नेपाली नागरिक ने ऐसा क्यों किया, इसकी गहन जांच की जा रही है।

    इमिग्रेशन ने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर रैंक की अधिकारी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो की उड़ान से नेपाल से आया था आरोपी

    आरोपी यात्री का नाम दंबर बहादुर माजी है। यह नेपाल के रामेच्छप जिला का रहने वाला है। इंडिगो की उड़ान से नई दिल्ली में लैंडिंग के बाद जब दंबर इमिग्रेशन क्लियरेंस के लिए काउंटर पर पहुंचा, तब अधिकारी ने इससे सामान्य प्रश्न पूछने शुरू किए।

    बातों ही बातों में पता चला कि इसके पास भारतीय पहचान से जुड़े दस्तावेज भी हैं। सघन पूछताछ में दबंर से इमिग्रेशन को पता चला कि आरोपी ने आधार भी बनवा रखा है।

    आधार के अलावा इसके पास मतदाता पहचान पत्र भी मिला। इसने अपना आधार व मतदाता पहचान पत्र हैदराबाद के पते पर बनाया हुआ था। इमिग्रेशन ने इसे फर्जीवाड़ा का मामला मानते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

    आखिर क्यों बनाया आधार व वोटर

    पुलिस ने आरोपी से पूछताछ से मिले नतीजों के आधार पर यह पता करने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी ने मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल चुनाव में मताधिकार के लिए किया।

    इस प्रश्न का उत्तर आरोपी गोलमोल दे रहा था। आधार व पहचान की मदद से आरोपी ने अभी तक खुद को भारतीय नागरिक बताकर किन किन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है, यह भी पता किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी आधार बनवाया है।

    इमिग्रेशन के लिए क्यों चिंता की बात

    इमिग्रेशन के लिए नेपाली नागरिक के पास से भारतीय पहचान से जुड़े दस्तावेज का पाया जाना एक चिंता की बात है। दरअसल नेपाल के नागरिकों से इस तरह के किसी अवैध दस्तावेज पाए जाने की बात न के बराबर सामने आई है।

    आमतौर पर बांग्लादेश के नागरिकों के पास से इस तरह की शिकायतें इमिग्रेशन के सामने आती थी। लेकिन अब इस घटना के बाद इमिग्रेशन नेपाली नागरिकों से भी सघन पूछताछ करनी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में इस दिन से शुरु हो रहा 44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, पहले पांच दिन टिकट की कीमत होगी ज्यादा