Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wine Shop: दारू पीने वालों के लिए जरूरी खबर, UP में नए साल पर इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें; क्रिसमस की भी जानिए टाइमिंग

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 04:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में पहली बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को 10 बजे की जगह रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री होगी। देशी विदेशी और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही क्रिसमस के मौके पर भी 24 दिसंबर की रात को 11 बजे तक लोग शराब खरीद सकेंगे।

    Hero Image
    UP में नए साल पर इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में पहली बार नव वर्ष की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को 10 बजे की जगह रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री होगी। देशी, विदेशी और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही क्रिसमस के मौके पर भी 24 दिसंबर की रात को 11 बजे तक लोग शराब खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह से इस संबंध में जारी आदेश के मिलने की पुष्टि की है। साथ ही उनका कहना है कि जिले की सभी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में देशी शराब की दुकान 15735, विदेशी शराब की दुकान 6353, बीयर की दुकान 5694, मॉडल शाप 434 और भांग की 2001 दुकानें हैं। प्रदेश में कुल शराब की दुकान 30177 हैं।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पड़ोसियों पर हत्या कर फेंकने का आरोप

    विभाग की टीमें रात भर रहेंगी सक्रिय

    गाजियाबाद में देशी शराब की 214 , विदेशी की 134, बीयर की 130, भांग की 15, मॉडल शाप 43 और 32 बार हैं। कुल दुकानों की संख्या 536 है। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार नव वर्ष का जश्न देर रात तक मनाने के लिए शराब की बिक्री की अवधि बढ़ाई गई है। इसके लिए विभाग की टीमें रात भर सक्रिय रहेंगी और पल-पल निगरानी भी करेंगी।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: दो शख्स ने बाइक सवार युवक को पहले कहा नमस्ते, फिर मारा चाकू; पुलिस ने किया गिरफ्तार