Move to Jagran APP

IOCl में जॉब पाने का बेहतर अवसर, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन; यहां जानें- पूरी प्रक्रिया

IOCL Recruitment आइओसीएल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिप्लोमा (Industrial Training Institute diploma) पास उम्मीदवारों से तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेड के 929 अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती आवेदनकर्ताओं को गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 09:44 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:30 AM (IST)
IOCl में जॉब पाने का बेहतर अवसर, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन;  यहां जानें- पूरी प्रक्रिया
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL भर्ती 2020) ने 929 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IOCL Recruitment: आइओसीएल में नौकरी पाने का एक और सुनहरा अवसर आया है।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने 27 नवंबर से विभिन्न पदों पर जॉब्स निकाली हैं। हम यहां पर बता रहे हैं कि किन पदों पर कितने कर्मचारियों के लिए आइओसीएल ने भर्ती निकाली हैं और उसके लिए योग्यता क्या है? दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL भर्ती 2020) ने 929 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार आगामी 19 दिसंबर तक अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे आधिकारिक रूप से पद का नाम ट्रेड अप्रेंटिस है।

loksabha election banner

इंडियन ऑयल भर्ती 2020, जानें कौन कर सकता है आवेदन

गौरतलब है कि आइओसीएल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिप्लोमा (Industrial Training Institute diploma) पास उम्मीदवारों से तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेड के 929 अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती आवेदनकर्ताओं को गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी।

पद का नाम

ट्रेड अप्रेंटिस

शैक्षिक योग्यता

आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में में आइटीआइ डिप्लोमा के साथ मैट्रिक पास भी होना चाहिए। यह तकनीकी पद है, ऐसे में नौकरी पाने के लिए ये दोनों ही योग्यता जरूरी है।

आयु सीमा

31.00.2020 को आयु की गणना 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जानजाति के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट हासिल होगी।

राष्ट्रीयता

अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

नौकरी का स्थान

अप्रेंटिस के लिए नियुक्त होने के बाद कार्य स्थान दिल्ली से बेहद करीब पानीपत (हरियाणा) होगा।

IOCL चयन प्रक्रिया

इस पद पर नौकरी के लिए चयन का आधार लिखित परीक्षा होगा।

आवेदन शुल्क

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन कैसे करें इच्छुक लोग

अगर आप भी इस पर आवेदन के इच्छुक हैं तो आप IOCL की वेबसाइट https://www.iocl.com के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। यह भविष्य में आपके लिए बेहद लाभदायक होगा।

आयु में छूट

केंद्र सरकार द्वारा नियम के मुताबिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग और महिलाओं को छूट मिलेगी।

जानिये, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बारे में

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) देश की नामी राष्ट्रीय तेल कंपनी है। IOCL एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.