Move to Jagran APP

किसान आंदोलन में शामिल होने वाला यह शख्स हुआ बदनाम, विराट कोहली व महेंद्र सिंह धौनी पर भी की है टिप्पणी

Yograj Singh दिल्ली-हरियाणा (सिंघु बॉर्डर) बॉर्डर पर पिछले दिनों किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। यहां तककि महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 06:51 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 01:05 PM (IST)
किसान आंदोलन में शामिल होने वाला यह शख्स हुआ बदनाम, विराट कोहली व महेंद्र सिंह धौनी पर भी की है टिप्पणी
युवराज सिंह और उनके योगराज सिंह की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार रहे युवराज सिंह के पिता एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। दरअसल, दिल्ली-हरियाणा (सिंघु बॉर्डर) बॉर्डर पर पिछले दिनों किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है, जिससे एक तबका बेहद खफा है। बताया जा रहा है कि योगराज सिंह ने एक खास समुदाय का नाम लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने तक की मांग उठने लगी है। आलम यह है कि ट्विटर पर'Arrest Yograj Singh' ट्रेंड हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सिंघ बॉर्डर पर अपने भाषण के दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। आइये जानते हैं कि योगराज सिंह पूर्व में किन-किन विवादित बयानों के चलते चर्चित रहे हैं।

loksabha election banner

विराट कोहली पर भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी

विराट कोहली को लेकर योगराज सिंह ने एक निजी टीवी चैनल से कहा था- 'मैं कहूंगा कि धौनी और कोहली के अलावा सिलेक्टर्स ने भी युवराज के साथ धोखा किया। भारतीय सिलेक्टर मीटिंग में जाते थे और कहते थे कि युवराज को ड्रॉप करो। बहुत दुख होता है जब कोई पीठ पर छुरा घोंपता है।'

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर भी दे चुके हैं  विवादित बयान

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह कुछ साल पहले अपने बेटे युवराज सिंह का जिक्र करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था। टीम इंडिया में बेटे युवराज सिंह को जगह नहीं मिलने पर महेंद्र सिंह धौनी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। युवराज सिंह को वर्ल्ड कप-2015 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर योगराज सिंह ने कहा था- 'मैं उसे (महेंद्र सिंह धौनी) थप्‍पड़ मारता। जिस तरह से रामायण में रावण का घमंड टूटा था, उसी तरह से धोनी का भी घमंड चूर-चूर होगा। एक समय आएगा जब धोनी भीख मांगेगा और उसे किसी से भी मदद नहीं मिलेगी।'

जानें- योगराज सिंह के बारे में अहम बातें

  • योगराज सिंह टीम इंडिया में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
  • अपने छोटे से करियर में योगराज सिंह ने एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं।
  • यहां तक कि योगराज ने सुनील गावसकर की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
  • योगराज ने दिसंबर 1980 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। यह अलग बात है कि यह मैच यादगार नहीं रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वेलिंग्टन में उनके डेब्यू टेस्ट मैच में भारत को 62 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

फिल्में भी कीं, लेकिन नहीं गली दान

कहने को योगराज सिंह 'भाग मिल्खा भाग' और  अक्षय कुमार अभिनीत 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन वैसा नाम नहीं कमा सके, जैसा अन्य चरित्र अभिनेता ने कमाया है। वहीं, पंजाबी फिल्मों में योगराज का ठीकठाक नहीं है। पंजाबी भाषा में योगराज ने कई फिल्में की हैं, जो काफी चर्चित रही हैं।

बेतरतीब रहा है योगराज का निजी जीवन

योगराज सिंह की निजी जीवन बेहद बेतरतीब रहा है। योगराज ने पहली शादी शबनम कौर से की। दोनों के दो बेटे युवराज सिंह और जोरावर सिंह हैं। वहीं, शबनम कौर से अलग होने के बाद योगराज ने सतवीर नाम की महिला  से दूसरी शादी की। दूसरी शादी से योगराग के 2 बच्चे हैं। विक्टर योगराज सिंह और बेटी अमरजोत कौर। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.