Move to Jagran APP

NDMC New Chairman: केंद्र के आदेश के बाद IAS अमित यादव ने संभाला नई दिल्ली नगरपालिका परिषद चेयरमैन का कार्यभार

NDMC New Chairman एनडीएमसी को नए चेयरमैन मिल गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी अमित यादव को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने चेयरमैन नियुक्त किया है।

By Nihal SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Tue, 25 Oct 2022 07:05 PM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:33 AM (IST)
NDMC New Chairman :उन्होंने दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को नए चेयरमैन मिल गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी अमित यादव को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने चेयरमैन नियुक्त किया है। आदेश के बाद पालिका केंद्र पहुंचकर यादव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। यादव भूपिंदर सिंह भल्ला का स्थान लेंगे, जिनका तबादला सचिव के रूप में भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में हो गया है।

loksabha election banner

विदेश व्यापार महानिदेशक के रूप में किया काम

अमित यादव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के बाद दिल्ली में एसडीएम पद से कार्य करना शुरू किया था। एनडीएमसी के चेयरमैन बनने से पहले वह भारत सरकार के वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने केंद्र और दिल्ली दोनों सरकारों में विभिन्न पदों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशक के रूप में काम किया है।

पूर्वी दिल्ली में एसडीएम के रूप में सेवा में भी शामिल

उन्होंने दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है। वह शुरूआत में पूर्वी दिल्ली में एसडीएम के रूप में सेवा में शामिल हुए। बाद में उन्होंने दक्षिण दिल्ली में उपायुक्त के रूप में कार्य किया। बिक्री कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त, पूर्वकालिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आयुक्त से लेकर भूमि और भवन, राजस्व, वित्त, सामान्य प्रशासन विभाग और दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम (डीएसआईडीसी) में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है । यादव विज्ञान में स्नातक बीएससी (रसायन विज्ञान) और उसके बाद एलएलबी और एमबीए किया हुआ है।

भूपिंदर सिंह भल्ला का स्थान लेंगे यादव

बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) व 1990 बैच के सीनियर आईएएस अधकिारी बीएस भल्ला को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। लेकिन उनकी पदोन्नति के बाद से यह पद खाली है। फिलहाल, एनडीएमसी के नये चेयरमैन के रूप में अमित यादव पदभार संभालेंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस दिन अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi News: संपत्तिकर बकायेदारों को LG का तोहफा; बकाया माफ करने के लिए लांच की 'समृद्धि' योजना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.