Move to Jagran APP

Farmers Protest: राजधानी की हवा को भी काला कर गए उपद्रवी किसान, जानिए कितना रहा प्रदूषण का स्‍तर

उपद्रवी किसानों ने मंगलवार को दिल्ली और देश को ही शर्मसार नहीं किया राजधानी की हवा को भी काला कर गए। जिन- जिन इलाकों से ट्रैक्टर रैली गुजरी उन सभी जगह की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 07:10 AM (IST)
मंगलवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश था लेकिन पॉल्‍यूशन काफी ज्‍यादा रहा।

नई दिल्ली, संजीव गुप्ता। उपद्रवी किसानों ने मंगलवार को दिल्ली और देश को ही शर्मसार नहीं किया, राजधानी की हवा को भी 'काला' कर गए। जिन- जिन इलाकों से ट्रैक्टर रैली गुजरी, उन सभी जगह की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वह भी तब जबकि मंगलवार को सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत कम थी।

loksabha election banner

गौरतलब है कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश था। सभी सरकारी- प्राइवेट कार्यालय और बाजार भी बंद थे। लिहाजा सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम थी। मौसम साफ था, दिन चढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी छंट गया था। बावजूद इसके प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 330 दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को यह 323 रहा था। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 372, गाजियाबाद का 395, ग्रेटर नोएडा का 366, गुरुग्राम का 314 और नोएडा का 370 दर्ज किया गया। सभी जगहों का एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में रहा।

अब अगर उन इलाकों की बात करें जहां से ट्रैक्टर रैली गुजरी तो वहां पर भी यही हालत देखने को मिली। मतलब, उन सभी इलाकों का एयर इंडेक्स भी 300 पार यानी बहुत खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया। जहांगीर पुरी में तो यह 400 पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सदस्य डा दीपांकर साहा के मुताबिक ट्रैक्टर डीजल से चलते हैं, जिसका धुआं सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाता है। मंगलवार को दिल्ली की सड़कों पर अनगिनत ट्रैक्टर थे। ऐसे में डीजल के धुएं का असर भी यहां की हवा में साफ देखने को मिला।

रैली वाले कुछ इलाकों का एयर इंडेक्स

इलाका एयर इंडेक्स

आनंद विहार 371

बवाना 368

मथुरा रोड 323

आईटीओ 340

जहांगीर पुरी 403

विवेक विहार 368

अलीपुर 370

नरेला 347

पटपड़गंज 362

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.