Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITPO Complex: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के बीच प्रगति मैदान में पीएम मोदी ने की पूजा, श्रमजीवियों से भी मिले

    ITPO Complex Inauguration News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली में बने आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पूजन-हवन किया। इस कन्वेंशन सेंटर में आने वाले महीनों में जी-20 समिट की बैठक भी होगी। इस दौरान पीएम पारंपरिक कपड़ों में नजर आए। पूरे कार्यक्रम में भाजपा नेता व मंत्री समेत जी-20 देशों के कुछ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

    By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 26 Jul 2023 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने आईटीपीओ कंवेंशन सेंटर का किया उद्घाटन।

     नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ITPO Complex Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं और यहां पूजन-हवन किया। पूजन-हवन व अन्य कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

    पूजन-हवन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंटर बनाने वाले श्रमिकों से भी मिले। उन्हें पीएम ने सम्मानित किया और उनसे बातचीत भी की।

    123 एकड़ में फैला परिसर

    इसी कॉम्प्लेक्स में सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी होगी। लगभग 123 एकड़ में फैला यह परिसर भारत का सबसे बड़ा एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) गंतव्य है।

    जर्मनी और शंघाई के केंद्रों को टक्कर देता है IECC कॉम्प्लेक्स

    अधिकारी ने बताया कि यह पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। यह जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे बड़े नामों को टक्कर देता है। इस कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में सात हजार लोगों के बैठने की भव्य क्षमता मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। आगंतुकों की सुविधा के लिए 5,500 से अधिक वाहन पार्किंग स्थान बनाए गए हैं।

    ऐसे होगा भारत के व्यापार को गति देने में खास योगदान

    पीएमओ ने कहा कि प्रगति मैदान में नए आईईसीसी परिसर के विकास से भारत को एक वैश्विक व्यापार गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। यह व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार सृजन होगा।

    उसने कहा कि यह छोटे और मध्यम उद्यमों के विकास का समर्थन करेगा और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।