नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी भरे मौसम से राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे, जिससे तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले चार दिन तक कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम: मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 20 मार्च तक अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की से हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं और अगले दो-तीन दिनों के बीच बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। इस दौरान बीच-बीच में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है। शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Delhi Rain

हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

मौसम की मेहरबानी से शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर की हवा में भी खासा सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 188 रहा। इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है। बृहस्पतिवार को यह 259 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 71 अंकों की कमी आ गई। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 180, गाजियाबाद का 166, ग्रेटर नोएडा का 191, गुरुग्राम का 154 व नोएडा का 214 रिकार्ड किया गया। नोएडा का एक्यूआइ 'खराब' जबकि अन्य सभी जगहों का 'मध्यम' श्रेणी में रहा। सफर का अनु्मान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।

गेहूं और आलू की फसल को होगा नुकसान

वहीं, इस बारिश से लोगों को भले ही राहत मिलने वाली हैं, लेकिन इस बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त आलू की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और गेहूं भी पकने वाले है। इस वक्त यह बारिश आलू और गेहूं की फसल के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होगी।

Edited By: Nitin Yadav