नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के व्यस्त स्टेशनों में शामिल राजीव चौक स्टेशन पर गेट नंबर चार के पास कुछ नवीनीकरण का काम होना है। इस वजह से रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर चार बंद रहेगा। इसलिए इस गेट से स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश व निकास की सुविधा बंद रहेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी, DMRC) का कहना है कि गेट नंबर चार के नजदीक गेट नंबर तीन है। इसलिए स्टेशन पर पहुंचने के लिए यात्री गेट नंबर चार के बदले गेट नंबर तीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Beating Retreat Photos: दिल्ली में विजय चौक पर ड्रोन शो का अद्भुत नजारा, 3500 ड्रोन्स ने बनाईं कलाकृतियां

तेजस एक्सप्रेस चार घंटे विलंब रही

कोहरे से रेलवे यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। शनिवार को भी 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंची। पूर्व दिशा के साथ ही दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनें ज्यादा विलंब से चल रही हैं। तेजस, हमसफर व दुरंतो जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस चार घंटे विलंब रही। दो घंटे से ज्यादा देरी होने पर इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ढाई-ढाई सौ रुपये मुआवजा दिया जाता है।

Edited By: Geetarjun