Move to Jagran APP

Delhi Airport पर कस्टम ने जब्त किए करीब 95 लाख के सोने के जेवर, तस्करी कर दुबई से भारत ला रहे आरोपित गिरफ्तार

कस्टम विभाग ने करीब 94 लाख 80 हजार की कीमत के सोने जेवर बरामद किया है। जब्त किए गए इस सोने का वजन 1 किलो 849 ग्राम है जिसे दुबई से भारत तस्करी कर लाया गया है। इसे लेकर कस्टम विभाग ने दो आरोपितो को भी गिरफ्तार किया है।

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaPublished: Sun, 27 Nov 2022 10:42 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 10:42 PM (IST)
Delhi Airport पर कस्टम ने जब्त किए करीब 95 लाख के सोने के जेवर, तस्करी कर दुबई से भारत ला रहे आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली एयरपोर्ट से 95 लाख का सोना बरामद। (फोटो एएनएआई)

नई दिल्ली, एजेंसी।  दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने करीब 94 लाख 80 हजार की कीमत के सोने जेवर बरामद किया है। जब्त किए गए इस सोने का वजन 1 किलो 849 ग्राम है जिसे दुबई से भारत तस्करी कर लाया गया है। इसे लेकर कस्टम विभाग ने दो आरोपितो को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि विदेशों से तस्करी कर भारत लाए जा रहे सामान पर एयरपोर्ट का कस्टम डिपार्टमेंट पैनी नजर बनाए रखता है। इसी के चलते कस्टम को यह कामयाबी हाथ लगी है। 

loksabha election banner

ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान अधिकारियों को हुआ संदेह 

जानकारी के मुताबिक आरोपित अमित भंडारी और श्याम चुगानी ग्रीन चैनल से गुजर रहे थे उसी दौरान कस्टम अधिकारियों को उनके बैग में कुछ संदिग्ध दिखा। इसके बाद अधिकारियों ने बैग का एक्स-रे किया जिसमें उन्हें 1 किलो 849 ग्राम सोना मिला जो तस्करी कर दुबई से भारत लाया जा रहा था। बता दें कि इस मामले को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kerala News: 48 लाख से अधिक सोने के कैप्सूल को शरीर में छिपाकर ले जा रहा था, कोच्चि एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट से एक ईरानी मूल की महिला पर कस्टम डिपार्टमेंट को संदेह हुआ था। इसके बाद जांच के दौरान इस महिला से कस्टम डिपार्टमेंट ने 19600 अमेरिकी डालर बरामद किए थे। यह महिला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तेहरान जाने की जुगत में थी। लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट की तत्परता ने उसके मंसुबों पर पानी फेर देिया था।

इसके पहले Delhi IGI Airport से ही पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान सोने के 1.5 किलो के टुकड़े बरामद किए थे। इस मामले मे अधिकारियों ने कहा था कि रियाद से दिल्ली पहुंचे भारत के ही यात्री से यह तस्करी का सोना पकड़ा गया है जिसमें मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-  Gold Storage Limit: अपने घर में बस इतना ही सोना रख सकते हैं आप, आयकर विभाग ने मारा छापा तो हो जाएगी जेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.