Move to Jagran APP

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9000 के पार, 22 दिनों में सबसे कम मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के अब तक पांच लाख 66 हजार 648 मामले आ चुके हैं। इनमें से पांच लाख 22 हजार 491 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9066 पहुंच गई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 08:38 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9000 के पार, 22 दिनों में सबसे कम मरीजों की मौत
लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर आठ फीसद से नीचे।

नई दिल्ली, रणविजय सिंह। राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना का संक्रमण दर आठ फीसद से नीचे 7.64 फीसद रही। इस वजह से रविवार को कोरोना के 4906 नए मामले आए। वहीं 6325 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है और संक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत हो गई। यह पिछले 22 दिनों में मौत का सबसे कम आंकड़ा है। इसके पहले एक दिन में सबसे कम सात नवंबर को 79 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौत के मामले लगातार बढ़ते चले गए थे। लेकिन अब मौत के मामलों में भी कमी आ रही है। इसके बावजूद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हजार को पार कर गई। 

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के अब तक पांच लाख 66 हजार 648 मामले आ चुके हैं। इनमें से पांच लाख 22 हजार 491 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 92.20 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 9066 पहुंच गई है। इस वजह से कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक मृत्यु दर 1.60 फीसद है लेकिन पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.83 फीसद रही है। मौजूदा समय में 35,091 सक्रिय मरीज हैं, जो दो नवंबर के बाद सबसे कम है। दो नवंबर को 33,308 सक्रिय मरीज थे। 

अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड खाली

अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कुछ दिनों से लगातार कम हो रहा है। 21 नवंबर को अस्पतालों में 9522 मरीज भर्ती थे, जो एक दिन पहले घटकर 8596 रह गए थे। मौजूदा समय में अस्पतालों में 8243 मरीज भर्ती हैं। मरीजों का दबाव कम होने से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ी है। इस वजह से अस्पतालों में अभी 18,661 बेड में से 10,418 बेड खाली है। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 465 व कोविड हेल्थ सेंटर में 140 मरीज भर्ती हैं। 

24 घंटे में 64,186 सैंपल की जांच 

दिल्ली में अब तक कुल 62 लाख 37 हजार 395 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 64,186 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 29,839 सैंपल की आरटीपीसीआर व 34,347 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 7.64 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 7.24 फीसद थी। इस तरह संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह आठ फीसद से नीचे बरकरार है।

कंटेनमेंट जोन हुए 5441

कोरोना के संक्रमण दर में कमी आने के बावजूद कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में 110 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन 5331 से बढ़कर 5441 हो गए हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.