CUET UG 2024 Exam: दिल्ली में 15 मई को ग्रेजुएशन के लिए होने वाली सीयूईटी परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
CUET UG 2024 Exam Postponed नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए NTA) ने बुधवार 15 मई को स्नातक के लिए दिल्ली के केंद्रों में होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी CUET) को स्थगित कर दिया है। मंगलवार देर शाम को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। एनटीए की ओर से इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। 15 मई को होने वाली परीक्षा देशभर में उसी समय पर होती रहेंगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए, NTA) ने बुधवार 15 मई (बुधवार) को स्नातक के लिए दिल्ली के केंद्रों में होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी, CUET) को स्थगित कर दिया है। मंगलवार देर शाम को इसकी अधिसूचना जारी की गई है।
एनटीए की ओर से इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा अब 29 मई को दिल्ली में होगी और उम्मीदवारों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं, दिल्ली के अलावा देशभर में होने वाली परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं वो पेपर
एनटीए ने अधिसूचना में कहा है कि सभी संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्टिंग पेपर स्थगित कर दिए गए हैं। ये पेपर रसायन विज्ञान-306, जीवविज्ञान-304, अंग्रेजी-101, और जनरल टेस्ट-501 हैं। यह टेस्ट पेपर 15 मई 2024 (बुधवार) को दिल्ली के केंद्रों में होने थे।दिल्ली के बाहर शहरों में निर्धारित समय पर होगी परीक्षा
इसमें आगे कहा गया है कि 15 मई को होने वाली परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश भर के सभी शहरों और विदेशों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जाएगी।
दिल्ली में अन्य तारीखों पर होने वाली परीक्षा होती रहेंगी
एनटीए ने कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर अन्य तिथियों (16, 17 और 18 मई) को निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। सिर्फ 15 मई को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।ये भी पढ़ें- CUET UG 2024 Exam Guidelines: कल से शुरू हो रहा सीयूईटी यूजी एग्जाम, परीक्षा से पहले जान लें दिशा-निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।