Move to Jagran APP

Lockdown3: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगे सुझाव, पूछा- 17 मई के बाद क्या करें

Coronavirus दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में ढिलाई के मुद्दे पर जनता से सुझाव मांगे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 12:31 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 04:49 PM (IST)
Lockdown3: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगे सुझाव, पूछा- 17 मई के बाद क्या करें
Lockdown3: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगे सुझाव, पूछा- 17 मई के बाद क्या करें

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में प्रतिबंधों को कम करने के तरीके के बारे में राजधानी की जनता से सुझाव मांगे। सीएम ने यह स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन को पूरी तरह से नहीं खत्म नहीं किया जा सकता। क्योंकि शहर में प्रतिदिन कोरोनो वायरस के मामलों की तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विशेषज्ञों और डॉक्टरों के सुझावों पर चर्चा करने के बाद गुरुवार को दिल्ली में केंद्र के लिए लॉकडाउन में ढील देने का प्रस्ताव भेजेगी।

loksabha election banner

केजरीवाल ने कहा कि क्या लॉकडाउन (17 मई के बाद) में छूट होनी चाहिए। अगर दी जानी चाहिए तो  कितनी छूट दी जानी चाहिए और किन क्षेत्रों में दी जानी चाहिए? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या बसों, मेट्रो, टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा को अब दिल्ली में संचालित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। क्या लॉकडाउन 3.0 समाप्त होने पर 17 मई के बाद स्कूल, बाजार और औद्योगिक क्षेत्र खोले जाने चाहिए।

इन नंबरों पर दे सकतें हैं सुझाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपना सुझाव बुधवार शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। केजरीवाल ने बताया कि सुझाव के लिए व्हाट्सएप्प- 8800007722 और न नंबर 1031 जारी किया गया है। इसके साथ ही लोग अपना सुझाव Email-delhicm.suggestions@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को हुई मीटिंग का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 15 तारीख तक अपने-अपने सुझाव भेज दीजिए और उन सुझावों पर फिर केंद्र सरकार निर्णय लेगी। प्रधानमंत्री ने पूछा कि कौन सा राज्य क्या चाहता है।  

मजदूरों को सरकार दे रही आर्थिक मदद

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत सारे कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूर हैं। पिछले महीने पंजीकृत मजदूरों के खाते में 5000 डाले थे। इस महीने फिर से 5000 रुपये उनके खातों में डाला जा रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। सबको मास्क पहनना अनिवार्य है।

केजरीवाल की पीएम से मांग, आर्थिक गतिविधियों को मिले मंजूरी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मांग रखी कि दिल्ली में हॉटस्पॉट जोन में और सख्ती की जाए, मगर बाकी दिल्ली को ग्रीन जोन में रखा जाए। वहां पर सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाए। सभी मार्केट खोल दिए जाएं। मार्केट में चाहें तो ऑड-इवेन पद्धति को लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा है। इससे कई समस्याएं आ रही हैं। इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। लोगों के रोजगार चले गए हैं। दुकानें और उद्योग बंद हैं। अब लोग दिल्ली को छोड़कर चले जाएंगे। इससे पूरी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है। इसे हम काफी दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने केंद्र से मांग की कि पूरी दिल्ली को रेड जोन में न रखें। केवल उतने क्षेत्र को रेड जोन में रखे जिसे हॉटस्पॉट बनाकर सील किया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि जब सारी अर्थव्यवस्था बंद है, सरकार को राजस्व मिलना बंद हो गया है तो ऐसे में हम तनख्वाह कहां से देंगे। सरकार कैसे चलेगी? मुख्यमंत्री पहले भी राजधानी में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधि खोलने की गुहार केंद्र से लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अप्रैल 2019 में दिल्ली सरकार का राजस्व 3500 करोड़ रुपये था जो अप्रैल 2020 में मात्र 350 करोड़ है। दिल्ली सरकार कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। लॉकडाउन को लगातार बढ़ाना ठीक नहीं है।

दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाली निगम टीचर के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.