Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, अब 31 मई को खुलेगा

लॉकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है। यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 23 May 2021 12:10 PM (IST)Updated: Sun, 23 May 2021 03:29 PM (IST)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया  लॉकडाउन, अब 31 मई को खुलेगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर से एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर से एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। अब ये लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे खुलेगा। इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा 24 मई तक के लिए की गई थी। इस तरह से ये लॉकडाउन कल यानि सोमवार 24 मई को खुल रहा था, अब इसे एक और सप्ताह बढ़ाकर 31 मई सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है लाकडाउन।

loksabha election banner

रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लाकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है। यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 20 अप्रैल से दिल्ली में है कंप्लीट लाकडाउन लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि लाकडाउन लगाए जाने से पहले दिल्ली के हालात बहुत खराब थे। लाकडाउन लगाए जाने के बाद भी काेरोना की लहर बहुत खतरनाक थी, मगर अब कमजोर हो रही है। संक्रमण दर अब ढाई फीसद पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि हम लोग हर सप्ताह रविवार को तय करते हैं कि लाकडाउन बढ़े या नहीं बढ़े। यह फैसला दिल्ली की जनता राय पर लिया जा रहा है। अगर केस घटते गए तो 31 मई से हम अनलाक की प्रक्रिया शुरू होगी। कुछ कुछ चीजों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी।

अब तीसरी लहर की बात की जा रही है। हमारी प्राथमिकता अब सभी को वैक्सीन लगाने की है। हम विदेश की कंपनियों से भी बात कर रहे हैं। हमें चाहें जितने पैसे में वैक्सीन मिले हम उसे खरीदने को तैयार हैं। हम अपने दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना चाहते हैं। दूसरी ओर हम अपने अस्पतालों में भी तैयारियां कर रहे हैं।

संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। हालांकि, जांच भी घटकर करीब आधी हो गई है। दिल्ली में सबसे कम 94 मरीज इस साल 16 फरवरी को मिले थे। इसके बाद 24 फरवरी को 200 नए मरीज मिले। ऐसे में यदि 24 फरवरी को दूसरी लहर की शुरुआत मान लिया जाए तो इस दिन संक्रमण दर 0.36 फीसद थी। इसके बाद लगातार नए मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर बढ़ती चली गई।

पिछले माह 11 अप्रैल को एक लाख 14 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई थी और 10,774 नए मरीज मिले थे। । इस लिहाज से जांच में 44.70 फीसद की कमी आई है। नए मामलों में कमी की एक वजह यह भी मानी जा रही है। वहीं 21 मई को महज 63,190 सैंपल की जांच हुई। इस वजह से 3009 मामले आए। मौजूदा समय में संक्रमण दर 4.76 फीसद है।

ये भी पढ़ें- तूल पकड़ता जा रहा अमिताभ बच्चन से चंदा लेने का मामला, डीएसजीएमएस के कई सदस्य विरोध में हुए खड़े

ये भी पढ़ें- जानिए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किस घटना के बाद बनाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, देखें वीडियो, सुनें अपील

ये भी पढ़ें- बंदरों को पकड़कर वन विभाग को क्यों करना पड़ रहा 14 दिन क्वारंटाइन, जानिए इसके पीछे क्या है वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.