Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: स्वाति मालीवाल की बढ़ी मुश्किलें, DCW की नियुक्तियों में गड़बड़ी मामले में आरोप तय; तीन और भी शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 07:59 PM (IST)

    Swati Maliwal News दिल्ली महिला आयोग (DCW) में नियुक्तियों में अनियमितताओं के मामले में बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सदस्य प्रोमिला गुप्ता सारिका चौधरी और फरहीन मलिक के खिलाफ आरोप तय कर दिए

    Hero Image
    स्वाति मालीवाल समेत चार पर आरोप तय, DCW की नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली महिला आयोग (DCW) में नियुक्तियों में अनियमितताओं के मामले में बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सदस्य प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक के खिलाफ आरोप तय कर दिए। विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह के कोर्ट ने कहा कि चारों पर आरोप तय करने के लिए इस मामले में प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री है। इस मामले में चारों ने खुद को बेकसूर बताते हुए ट्रायल की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के मुताबिक, 11 अगस्त 2016 को उनको पूर्व विधायक बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत प्राप्त हुई थी। उसमें आरोप लगाया था कि दिल्ली महिला आयोग में नियमों को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े लोगों को नियुक्त किया गया। उसमें आयोग में नियुक्त हुए तीन लोगों के नाम बताए गए थे, जो आप से जुड़े थे।

    85 लोगों को दी गई सूची

    शिकायत के साथ आप से जुड़े 85 लोगों की सूची भी दी गई, जिनकी नियुक्ति आयोग में होने का दावा किया गया था। इस पर प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की थी, उसमें लोक सेवक द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन और साजिश का आरोप भी लगाया गया था।

    स्वाति के साथ बाकी तीन महिलाओं को मिली जिम्मेदारी

    आगे की जांच में एसीबी ने पाया कि 27 जुलाई 2015 को स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक को सदस्य बनाया गया था। छह अगस्त 2015 से एक अगस्त 2016 के बीच इनके कार्यकाल में आयोग में 26 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 87 लोगों की नियुक्ति की गई थीं।

    नियमों के खिलाफ की गई नियुक्तियां

    एसीबी ने यह दावा भी किया था कि ये नियुक्तियां चयन प्रक्रिया और नियमों के विरुद्ध की गई थीं। इसमें सामान्य वित्त नियम (जीएफआर) का उल्लंघन भी हुआ। अप्रैल 2016 में सदस्य सचिव की नियुक्ति उप राज्यपाल की अनुमति के बिना की गई थी। एसीबी ने पाया कि बजट अनुमान से 676 लाख रुपये किस्तों में जारी करने के बजाय एकमुश्त आयोग को जारी कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- Delhi Vehicle Ban: ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग का एक्शन, दो हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान

    स्वाति मालीवाल सहित चार को बनाया आरोपित

    इस मामले के आरोपपत्र में स्वामी मालीवाल व उनके साथ नियुक्त हुए तीन सदस्यों को आरोपित बनाते हुए दावा किया गया कि आयोग ने स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से अनुमति नहीं ली थी। जांच के दौरान आयोग की ओर से जवाब दिया गया था कि नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार कराए गए थे, लेकिन इस संबंध में कोई रिकार्ड पेश नहीं किया गया। आरोपपत्र में यह भी दावा किया गया कि दो लोगों का वेतन नियमों का उल्लंघन कर कुछ ही समय में दोगुना कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: दिल्ली के आधे से कम नए पार्षद हैं ग्रेजुएट, जानिए उम्र और शिक्षा से जुड़े ये आंकड़े

    स्वाति मालीवाल व तीनों सदस्यों की ओर से उनके वकील ने पक्ष रखते हुए कहा गया कि इस मामले में कोई आरोप नहीं बनता। क्योंकि दिल्ली महिला आयोग स्वायत्त निकाय है। ऐसे में आयोग को अपनी प्रक्रिया अपनाने का अधिकार है। दोनों पक्षों के तथ्य देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि सभी चार आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ एक मजबूत संदेह उत्पन्न होता है। इसके इसके साथ ही कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश कर दिया।