Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन मिलाप', नवंबर महीने में 84 लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलाया

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:35 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत नवंबर में 84 लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाया, जिनमें 30 बच्चे शामिल थे। इस वर्ष पुलिस ने कुल 1,201 लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 84 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत लापता और अपहृत 84 लोगों को उनके परिवारों से मिलाया। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं।अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह आंकड़ा नवंबर महीने का है। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही इस वर्ष जिला पुलिस द्वारा बचाए गए कुल लोगोंकी संख्या 1,201 तक पहुंच गई है, जिसमें 399 बच्चे और 882 वयस्क शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, लापता या अपहृत व्यक्तियों की रिपोर्ट मिलने पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और ऑटो स्टैंड, ई-रिक्शा स्टैंड, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों पर लापता व्यक्तियों और संदिग्धों की तस्वीरें चिपकाने के साथ-साथ स्थानीय पूछताछ ने प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    अधिकारियों ने कहा कि लापता व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और दुकानदारों से भी पूछताछ की गई। इसें स्थानीय मुखबिरों को शामिल किया गया, जबकि आस-पास के पुलिस थानों और अस्पतालों के रिकॉर्ड की गहन जाच की गई।

    उन्होंने बताया कि 10 से 18 साल की उम्र के पाच लापता लोगों को भी ढूंढ निकाला। इनमें दो पुरुष और तीन महिलाए शामिल थीं। उन्होंने 14 लापता वयस्कों का भी पता लगाया, जिनमें आठ पुरुष और छह महिलाएं शामिल थीं। वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने 18 सेऊपर की दो दो लापता वयस्कों जिसमें एक पुरुष और एक महिला को खोज निकाला है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूल अब हर आपदा के लिए रहेंगे तैयार, CM रेखा गुप्ता ने विशेष अभियान का किया आगाज