Move to Jagran APP

दिल्ली पुलिस में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले 3 लाभार्थियों की नियुक्ति खारिज, LG कार्यालय ने दी जानकारी

Delhi Police Rejected Appointment दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली पुलिस ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने तीन लाभार्थियों की नियुक्ति को मानदंडों से अधिक उम्र होने के चलते खारिज कर दिया है।

By AgencyEdited By: Nitin YadavPublished: Mon, 30 Jan 2023 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 03:25 PM (IST)
दिल्ली पुलिस में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले 3 लाभार्थियों की नियुक्ति खारिज। फोटो सोर्स-जागरण फोटो।

नई दिल्ली, एएनआई। Delhi Police Rejected Appointment: दिल्ली पुलिस ने अनुकंपा के आधार पर 3 लाभार्थियों की नियुक्ति के आवेदन को तय सीमा से अधिक उम्र होने के चलते खारिज कर दिया है।   तीनों लाभार्थियों का नियुक्ति आवेदन खारिज होने की जारी उपराज्यपाल वीके सक्सेना कार्यालय ने दी है।

इस जानकारी को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, अनुकंपा के आधार पर 3 लाभार्थियों की नियुक्ति के आवेदन को दिल्ली पुलिस ने ज्यादा उम्र होने के आधार पर खारिज कर दिया है।  

वहीं, एजेंसी ने अपने एक अन्य ट्वीट एलजी कार्यालय के हवाले से लिखा, एलजी ने दिल्ली पुलिस नियम, 1980 के 30 अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्धारित आयु मानदंड में छूट दी और 3 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

नोट- अभी यह खबर अपडेट की जा रही है, कृपया हमारे साथ बने रहें।

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दी 139 डॉक्टरों के प्रमोशन की मंजूरी, 2021 से लंबित थी इनकी पदोन्नति


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.