Move to Jagran APP

Nirbhaya Case: फांसी का फंदा करीब, दोषियों के पैंतरों से बढ़ रही अधिकारियों की मुश्किलें

फांसी पर लटकाए जाने की तीन मार्च की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है जेल में बंद निर्भया के दोषी तरह-तरह के पैंतरे अपनाने लगे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 11:29 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 08:34 PM (IST)
Nirbhaya Case: फांसी का फंदा करीब, दोषियों के पैंतरों से बढ़ रही अधिकारियों की मुश्किलें
Nirbhaya Case: फांसी का फंदा करीब, दोषियों के पैंतरों से बढ़ रही अधिकारियों की मुश्किलें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 2012 Delhi Nirbhaya Case: फांसी पर लटकाए जाने की तीन मार्च की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, जेल में बंद निर्भया के दोषी तरह-तरह के पैंतरे अपनाने लगे हैं। वह खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। जब तक खाना खाने से इन्कार कर दे रहे हैं। दोषियों को मनाने में जेल अधिकारियों को पसीने छूट जा रहे हैं।

loksabha election banner

गुस्‍सा आने के कई घंटे बाद सामान्य हो पा रहे दोषी

जेल सूत्रों का कहना है कि निर्भया के गुनहगारों का व्यवहार बदल सा गया है। एक बार गुस्सा आने के कई घंटे बाद वे सामान्य हो पा रहे हैं। दोषियों के सेल एक दूसरे के पास ही हैं। ऐसे में वे जोर-जोर से चिल्लाकर दूसरे दोषी तक अपनी बात पहुंचाते हैं।

भोजन के लिए मनाने में छूट रहे अधिकारियों को पसीने

गौरतलब है कि चारों दोषी अभी जेल संख्या-तीन के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद हैं। इससे कुछ ही दूरी पर तिहाड़ का फांसी घर भी बना है। दो दिन पूर्व अधिकारियों ने फांसी घर का दौरा किया था, जिसकी भनक दोषियों को लग गई थी। इसके बाद उनका व्यवहार उग्र हो गया। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि यह सामान्य दौरा था, जो समय-समय पर होता रहता है। एहतियातन फांसी घर में कोई चहलकदमी नहीं की जा रही है। जेल कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों से फांसी घर को लेकर कोई चर्चा न करें। अभी रोजाना दिन में दो बार दोषियों की काउंसलिंग की जा रही है। इस दौरान इनके मानसिक दशा का अनुमान लगाया जाता है कि ये ठीक हैं या नहीं। यह भी जानने का प्रयास किया जाता है कि इनके मन में कुछ नकारात्मक बातें तो नहीं चल रही हैं। ऐसे कैदी जो खाना खाने से इन्कार कर देते हैं, उन्हें कई बार ये काउंसलर समझाकर खाने के लिए राजी करते हैं।

 ये भी पढ़ेंः  CAA Protest Clash: हिंसक प्रदर्शन की वजह दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन बंद, यातायात पर भी असर

Delhi CAA Clash: मौजपुर में दो गुटों की हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत, DCP समेत 11 पुलिसकर्मी घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.