Move to Jagran APP

अस्पताल के बाहर अंवैध रूप से खड़े होते हैं वाहन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़े होते हैं। इससे मर

By Edited By: Published: Sun, 11 Oct 2015 12:03 AM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2015 12:03 AM (IST)

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़े होते हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं, रिक्शाचालक अस्पताल के मुख्य द्वार पर इस तरह खड़े हो जाते हैं कि एंबुलेंस के निकलने की भी जगह नहीं बचती है। रिक्शा और ऑटोरिक्शा चालकों के बीच सवारी के लिए होड़ मच जाती है। सुबह तो पूरा मार्ग ही जाम की चपेट में आ जाता है। मरीजों के अलावा अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर का कहना है कि अवैध वाहनों की वजह से आपातकालीन सेवा पर असर पड़ रहा है। एंबुलेस गेट पर ही अटकी रहती है। गार्ड ने बताया कि वह गेट के आगे खड़े होने वाले रिक्शा और ऑटो को हटवाता हे, लेकिन वे लोग मानते नहीं हैं।

----------

-अस्पताल के आसपास जिस तरह से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है उससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के आसपास अतिक्रमण भी है।

-सुमित कुमार, मरीज

-अस्पताल के बाहर अवैध पार्किग हटाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई करते हैं। वर्तमान में यदि अस्पताल के आसपास ऐसी गतिविधि चल रही है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फिर से ऐसे कोई अवैध गतिविधि न हो जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़े।

पुलिस अधिकारी, थाना कमला मार्केट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.