Move to Jagran APP

India vs Pakistan Cricket World Cup 2019: जब मैदान पर एक दूसरे से लड़ने को तैयार थे भारत-पाक के ये खिलाड़ी!

India vs Pakistan Cricket World Cup 2019 मैच के साथ भारत और पाक के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद भी अकसर चर्चा में रहते हैं। एक नजर ऐसे मौकों पर जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2019 06:19 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 08:02 AM (IST)
India vs Pakistan Cricket World Cup 2019: जब मैदान पर एक दूसरे से लड़ने को तैयार थे भारत-पाक के ये खिलाड़ी!
India vs Pakistan Cricket World Cup 2019: जब मैदान पर एक दूसरे से लड़ने को तैयार थे भारत-पाक के ये खिलाड़ी!

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: वर्ल्ड कप के 22वें और महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान माहौल मैदान के बाहर जितना गर्म होता है उससे कहीं ज़्यादा मैदान पर होता है। यह बात भारत-पाक के हर मैच में देखने को भी मिली है। मैच के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद भी अकसर चर्चा में रहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे मौकों पर जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ने को तैयार हो गए थे।

loksabha election banner

हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्‍तर

 

बात है साल 2010 में हुए एशिया कप की। मैच के दौरान हरभजन सिंह शोएब अख्तर से भिड़ गए थे। दरअसल, आखिरी मैच में भारत को पाक के खिलाफ जीत के लिए 7 बॉलों में 7 रन चाहिए थे. तभी अख्तर की बाउंसर पर हरभजन भड़क गए और दोनों के बीच ख़ूब बहस हुई। हालांकि आखिर में हरभजन ने भारत को जीत दिलाई थी।

गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल

 

एशिया कप 2010 के दौरान पाकिस्‍तानी विकेटकीपर कामरान अकमल और गौतम गंभीर की बीच ज़ोरदार बहस हुई। बैटिंग कर रहे गंभीर को परेशान करने के लिए अकमल बेवजह लगातार अपील कर थे. आखिरकार धोनी को बीच में आकर बचाव करना पड़ा।

WC 2019 Ind vs Pak: मैनचेस्टर में देखना चाहते हैं भारत-पाक का महा-मुकाबला, ऐसे खरीदें टिकट 

गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी

 

साल 2007 में हुए एक मैच के दौरान युवराज सिंह और गौतम गंभीर क्रीज़ पर थे। गंभीर ने शाहिद की गेंद पर ज़ोरदार चौका लगा दिया, जिसपर शाहिद ने चिड़कर गंभीर को कुछ कह दिया। अगली गेंद पर जब गंभीर सिंगल ले रहे थे तो शाहिद ने उनका रास्ता रोका। तभी गंभीर ने उन्हें धक्का देते हुए रन पूरा किया और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो हुई।

वीरेंद्र सहवाग बनाम शोएब अख्‍तर

 

साल 2003 में हुए मैच में शोएब अख्तर गेंदबाज़ी करा रहे थे। वो चाहते थे कि सहवाग शॉट खेलें और आउट हो जाए इसलिए उन्हें लगातार बाउंसर फेंक रहे थे। शोएब की इस हरकत पर सहवाग उनके पास गए और कहा हिम्मत है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सचिन को बाउंसर कराएं. इसके बाद शोएब की बाउंसर पर सचिन ने छक्‍का जड़ दिया। तभी सहवाग उनके पास दोबारा गए और कहा, 'बाप बाप होता है और बेटा बेटा।' 

WC 2019 Ind vs Pak: PCB चीफ का बड़ा बयान, कहा- भारत से मैच खेलने के लिए नहीं मांगेंगे भीख

आमिर सोहेल बनाम वेंकेटेश प्रसाद

 

1996 वर्ल्ड कप की बात है जब प्रसाद की गेंद पर आमिर ने चौका लगाया और फिर उन्हें चिढ़ाया भी। प्रसाद ने इस बात का बदला अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर लिया।

किरण मोरे और जावेद मियांदाद

 

1992 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का ओवर चल रहा था। तभी मियांदाद ने उन्हें रन-अप के बीच में ही रोक दिया और विकेट के पीछे खड़े मोरे से कुछ बात करने लगे। मियांदाद फिर अगली ही बॉल पर रनआउट होते-होते बचे और फिर बल्ला दोनों हाथों में पकड़कर उछलकर मोरे को चिढ़ाने लगे।   

इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।  

शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

Andrioid  फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 
Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.