Move to Jagran APP

PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

पंजाब किंग्स छह मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस बीच मुंबई इंडियंस छह मैचों में दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के पास अलग-अलग क्षमता वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। पंजाब और मुंबई दोनों ही जीत की राह पर वापस आना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Thu, 18 Apr 2024 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 07:00 AM (IST)
PBKS vs MI ड्रीम प्रिडिक्शन प्लेइंग इलेवन।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्री क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार के यहां पहुंची हैं।

loksabha election banner

पंजाब किंग्स को राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर के रोमांचक मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था, जबकि मुंबई इंडियंस को एल क्लासिको में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमें आगामी मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी।

दोनों ही टीमों को चाहिए जीत

पंजाब किंग्स छह मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस बीच, मुंबई इंडियंस छह मैचों में दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के पास अलग-अलग क्षमता वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। पंजाब और मुंबई दोनों ही जीत की राह पर वापस आना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

PBKS vs MI Dream11 Prediction

कप्तान- रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव

उपकप्तान- सैम करन या जसप्रीत बुमराह

विकेटकीपर- ईशान किशन

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शशांक सिंह

ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी, लियम लिविंगस्टन, सैम करन हार्दिक पांड्या

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कमिसो रबाडा

पंजाब और मुंबई सी संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल

मुंबई इंडियंस

ईशान किशन (विकेटकीपर) , रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें- GT vs DC: गुजरात के खिलाफ Rishabh Pant ने की दो शानदार स्टंपिंग, पेश कर दी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी

यह भी पढे़ं- 'उसे टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना...' इस भारतीय विकेटकीपर पर फिदा हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, कार्तिक और पंत पर अटकी फैंस की सुई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.