Move to Jagran APP

IPL 2024: 'दोस्त ने फिर दिया दर्द' पैट कमिंस ने हार के बाद सेरआम रोया दुखड़ा, बताया क्यों नहीं जीत पाए फाइनल

ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क हैं। वही मिचेल स्टार्क जिनके दम पर कमिंस ने पिछले साल भारत को भारत में हरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन आईपीएल में स्टार्क ने कमिंस को बड़ा दर्द दे दिया। ऐसा दर्द जो कमिंस कभी नहीं भूलेंगे। अगर कमिंस ये आईपीएल जीत जाते तो आईपीएल में पहले ही सीजन में कप्तानी कर खिताब जीतने वाले कैप्टन बन जाते।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Mon, 27 May 2024 05:08 AM (IST)
IPL 2024: 'दोस्त ने फिर दिया दर्द' पैट कमिंस ने हार के बाद सेरआम रोया दुखड़ा, बताया क्यों नहीं जीत पाए फाइनल
पैट कमिंस ने हार के बाद दोस्त को दिया दोष

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में जिस तरह की क्रिकेट खेली उससे गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया। इस टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन ऐसी मार मचाई की देखने वाले देखते रह गए। उम्मीद थी कि फाइनल में भी हैदराबाद की बल्लेबाजी चलेगी और तूफानी मैच देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज चला नहीं। इसकी एक बड़ी वजह हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का दोस्त रहा। कमिंस ने खुद इस बात को स्वीकार किया।

ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क हैं। वही मिचेल स्टार्क जिनके दम पर कमिंस ने पिछले साल भारत को भारत में हरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन आईपीएल में स्टार्क ने कमिंस को बड़ा दर्द दे दिया। ऐसा दर्द जो कमिंस कभी नहीं भूलेंगे। अगर कमिंस ये आईपीएल जीत जाते तो आईपीएल में पहले ही सीजन में कप्तानी कर खिताब जीतने वाले कैप्टन बन जाते।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: गौतम गंभीर ने वो कर दिया जो आईपीएल में अभी तक कोई नहीं कर पाया, केकेआर को चैंपियन बना बने नंबर-1

दोस्त ने दिया दर्द

मैच के बाद कमिंस ने कोलकाता की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा, "उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। दुर्भाग्यवश, मेरे पुराने दोस्त स्टार्क ने एक बार फिर हमें परेशान किया। हमने आज अच्छा खेल नहीं दिखाया और उन्होंने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर रखा। आपको हमेशा लगता है कि आप कुछ बाउंड्रीज दूर हैं लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें बिल्कुल भी मौके नहीं दिए। जिस तरह पिछले सप्ताह अहमदाबाद में किया था। वहां भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। इसलिए उनको पूरा श्रेय जाता है।"

कमिंस ने कहा, "ये विकेट मुश्किल था। अगर हम 160 रन बना लेते तो ऐसा लगता कि हम मैच में हैं। ये 200 रनों का विकेट नहीं था। कुछ अतिरिक्त रनों से हमें मौका मिलता। "

इस बात से हैं खुश

कमिंस ने कहा कि वह इस सीजन से काफी पॉजिटिव चीजें लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "कई सारे पॉजिटिव रहे। जिस स्टाइल की हमने क्रिकेट खेली,खासकर बल्लेबाजी वो शानदार थी। हमने तीन बार 250 का आंकड़ा पार किया। हमारी टीम के खिलाड़ियों ने जिस बहादुरी से क्रिकेट खेली वो मुझे काफी पसंद आई। दबाव वाले मैच में भी उन्होंने अपना खेल खेला।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: SRH को किसी और ने नहीं पैट कमिंस ने हराया, KKR की झोली में दे दी जीत, खुद श्रेयस अय्यर ने खोल दी पोल