Move to Jagran APP

IPL इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा अधिक औसत से रन, टॉप- 5 की सूची में सिर्फ एक भारतीय शामिल

IPL Top 5 Players To Score Runs With Highest Average। इंडियन प्रीमयिर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 26 Mar 2023 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:00 AM (IST)
IPL इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा अधिक औसत से रन, टॉप- 5 की सूची में सिर्फ एक भारतीय शामिल
IPL Top 5 Players To Score Runs With Highest Average

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL Top 5 Players To Score Runs With Highest Average। इंडियन प्रीमयिर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

loksabha election banner

बता दें कि इस लीग में हर सीजन कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते नजर आते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते है, जो बहुत ही कम बनते हुए दिखते है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए बात करते है आईपीएल इतिहास के उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सर्वाधिक औसत के साथ रन बनाए है।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले 5 टॉप बल्लेबाज

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में पहला नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का है, जिन्होंने 48.01 के औसत से इस लीग में अब तक कुल 3889 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। उनका उच्चतम सर्वाधिक स्कोर 132* रन नाबाद रहा है। 

2. हाशिम अमला

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज और मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में कुल 16 मैच खेलते हुए 577 रन बनाए। इस दौरान उनका सबसे हाईस्ट स्कोर 104 नाबाद रहा। उनका औसत 44.38 का रहा है।

3. डेविड वॉर्नर

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 161 मैचों में 42 के औसत से 5881 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 55 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।  उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 125 रन रहा है।

4. एडेन मार्करम

लिस्ट में चौथे नंबर पर है एडेन मार्करम का नाम, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में कुल 18 पारियों में 527 रन बनाए है। उनका उच्च स्कोर नाबाद 68 रन का रहा है। इस दौरान उनका औसत 40.54 का रहा।

5. लैंडल सिमंस

लैंडल सिमंस इस मौजूदा समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में कुल 29 मैच खेलते हुए 1079 रन बनाए है। उनका सबसे उच्च स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है। उनका औसत 39.96 का रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.