Move to Jagran APP

GT vs CSK Pitch Report IPL 2023: बारिश बनेगी विलेन? गुजरात-चेन्‍नई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानें

IPL 2023 GT vs CSK Pitch Report गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबले से एक दिन पहले अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई। देखना दिलचस्‍प होगा कि शुक्रवार को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पूरा खेला जाएगा या बारिश बनेगी खलनायक।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Thu, 30 Mar 2023 08:54 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 10:15 AM (IST)
GT vs CSK Pitch Report IPL 2023: बारिश बनेगी विलेन? गुजरात-चेन्‍नई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानें
GT vs CSK Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। GT vs CSK Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। इस मैच की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा, जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों कप्तान 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे। पहले मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। क्योंकि यहां की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि हार्दिक ने आईपीएल के पिछले साल कप्तान के रूप में अपने पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बनाया था। ऐसे में टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। पहले मैच गुरु और चेले के रूप में भी देखा जा रहा है। हार्दिक, महेद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते हैं।

Narendra Modi Stadium Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री लाइन होने के कारण बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है। सिंगल्स और डबल्स पर ज्यादा फोकस रहेगा। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन का लक्ष्य रखती है तो उसके मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। इस पिच पर दूसरी पारी में 160-170 का आसानी से पीछा किया जाता है।

स्पिनर्स को मिल सकती है मदद

शुरुआत में यहां अधिक रन बनाने पर फोकस करना होगा, जबकि मिडिल आर्डर में सिंगल डबल पर फोकस करना होगा। मैदान पर घास है जिसके चलते मैच के दूसरी पारी में स्पिनर को मदद मिल सकती है। यहां हवाई फायर करने से बचना होगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जिसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, अहमदाबाद में स्थित है। यह 1,10,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पिच में सूखी और सख्त सतह होती है, जिससे तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग और बाउंस पैदा करना मुश्किल हो जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.