Move to Jagran APP

WPL 2023 : गुजरात जायंट्स ने Rachael Haynes को दी बड़ी जिम्मेदारी, मुख्य कोच के रूप में किया नियुक्त

पिछले साल के अंत में Rachael Haynes ने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर और घरेलू और क्लब करियर से संन्यास ले लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छह विश्व खिताब जीतने और 2017 से 2022 तक टीम की उप-कप्तान रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Fri, 03 Feb 2023 10:15 PM (IST)Updated: Fri, 03 Feb 2023 10:15 PM (IST)
Rachael Haynes को गुजरात जायंट्स ने बनाया कोच। फोटो ईएसपीएन क्रिकइन्फो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स को महिला प्रीमियर लीग टीम गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। गुजरात जायंट्स ने गेंदबाजी कोच के रूप में नूशिन अल खादीर , बल्लेबाजी कोच के रूप में तुषार अरोठे और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में गावन ट्विनिंग के साथ अपने सहायक स्टाफ रोस्टर को भी मजबूत किया है। मिताली राज को पहले टीम के सलाहकार के रूप में साइन अप किया गया था।

loksabha election banner

मिताली राज ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, "राचेल हेन्स, नूशिन अल खदीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग निश्चित रूप से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने न केवल अपनी भूमिकाओं में खुद के लिए एक जगह बनाई है, बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणा बनेंगी।"

पिछले साल लिया था अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास

गौरतलब हो कि पिछले साल के अंत में हेन्स ने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर और घरेलू और क्लब करियर से संन्यास ले लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छह विश्व खिताब जीतने और 2017 से 2022 तक टीम की उप-कप्तान रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले। उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन बनाए। 77 एकदिवसीय मैचों में जहां उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन बनाए हैं। इसके अलावा 84 T20I में 117.72 की स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।

बता दें कि वह Women's T20 Challenge में सुपरनोवा के लिए 2022 में खिताब जीता था। तब अल खादीर उस टीम के कोच थे, जिसने इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में महिला अंडर-19 विश्व कप जीता था। अपने खेल के दिनों में एक ऑफस्पिनर, अल खदीर ने पांच टेस्ट, 78 एकदिवसीय और दो टी20I खेले, जिसमें कुल मिलाकर 115 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Shaheen Afridi marriage : अफरीदी की बेटी अंशा की अदा पर क्लीन बोल्ड हुए शाहीन शाह, मस्जिद में किया निकाह

यह भी पढ़ें- WPL 2023 : 4 मार्च से खेला जा सकता है महिला आईपीएल, 26 को फाइनल होने की उम्मीद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.