Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेम्बा बावुमा ने एक जीत के साथ ही तोड़ डाला 100 साल पुराना रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:33 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपना नाम साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में लिखवा दिया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद बावुमा ने वो कमाल कर दिया है जो अच्छे से अच्छे कप्तान नहीं कर पाए। उन्होंने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

    Hero Image
    टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने जीती टेस्ट चैंपियनशिप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ ही टेम्बा बावुमा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने साउथ अफ्रीका टिक पाएगी, लेकिन बावुमा ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम का नेतृत्व किया और ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही बावुमा ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी। बावुमा ने इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के माथे पर से चोकर्स का तमगा हटा दिया।

    यह भी पढ़ें-'वहां जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, मच गया हड़कंप

    नाम किया रिकॉर्ड

    बावुमा ने डीन एल्गर के बाद साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाली और बिना हारे अपनी टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले गए। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपने शुरुआती 10 मैचों में से नौ में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ रहा है। बावुमा अपने शुरुआती 10 मैचों में सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। बावुमा ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 1926 में अपने शुरुआती 10 मैचों में नौ जीत हासिल की थी, लेकिन एक में उन्हें हार मिली थी।

    रिकी पोटिंग भी रह गए पीछे

    दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले रिकी पोंटिंग भी इस मामले में बावुमा से पीछे रह गए। पोटिंग ने अपने शुरुआती 10 मैचों में आठ में जीत हासिल की थी। इसके अलावा एक मैच में उन्हें हार मिली थी तो एक मैच ड्रॉ रहा था। बावुमा की ये जीत आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और टीम को आईसीसी खिताब दिलाया उसने उन्हें अपने देश के महान कप्तानों में खड़ा कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'वह टीम के बारे में सोचते ', विराट-रोहित की कप्‍तानी में गिल ने बताया अंतर; फैंस को लग जाएगी मिर्ची