Move to Jagran APP

T20 WC Winners List: टीम इंडिया अपने 17 साल के सूखे को कर पाएगी खत्म? जानिए 2007 से अब तक के विजेताओं की लिस्ट

टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण की शुरुआत 1 जून से हो रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी। इसके बाद भारत-पाक की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी। ऐसे में जानते हैं साल 2007 से अब तक के टी20 विश्व कप विजेताओं की लिस्ट।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Thu, 23 May 2024 04:56 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 05:15 PM (IST)
T20 WC Winners List: साल 2007 से अब तक के विजेताओं की लिस्ट देखिए

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2007, जब भारतीय क्रिकेट में हुई थी धोनी युग की शुरुआत। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर साल 2007 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। उस वक्त भारत इस टूर्नामेंट में युवा टीम के साथ उतरा था। सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे स्टार खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था।

ऐसे में भारत के चैंपियन बनने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी, लेकिन अनहोनी को होनी कर दे वाले धोनी की युवा भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया और फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया।

भारत की तरफ से उस मैच (2007 T20 WC India vs Pakistan) में गौतम गंभीर का बल्ला जमकर गरजा था, जिन्होंने 54 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, आर पी सिंह और जोगिंदर शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए थे और पाकिस्तान की टीम को 152 रन के स्कोर पर ढेर किया था। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप का खिताब जीतने को तरसती रही।

साल 2007 के बाद से अब तक टीम इंडिया ये ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उम्मीद है कि वो 17 साल के खिताब के सूखे को खत्म करें। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं साल 2007 से अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

ICC T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

ICC T20 वर्ल्ड कप एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आईसीसी के द्वारा होता है। इस मेगा इवेंट का पहला एडिशन साउथ अफ्रीका की मेजबानी में साल 2007 में खेला गया था। पिछले टी20 विश्व कप (2022) में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस तरह पाकिस्तान की टीम का फिर से चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीतने के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया जो पहले कभी नहीं बना।विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम वनडे चैंपियन टीम टी20 चैंपियन बनी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup Centuries: टी20 विश्व कप इतिहास में कुल लगे 11 शतक, टॉप 5 में केवल एक भारतीय का नाम

ICC T20 World Cup 2022: भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा

साल 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत (Indian Cricket Team) को 10 विकेट से मात दी थी। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से अर्धशतक निकला था।वहीं, हार्दिक पांड्या ने 63 रन की पारी खेली थी। इसके बावजूद 169 रन का लक्ष्य इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और एलेक्स की तूफानी शतकीय साझेदारी के दम पर किया।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड ने टीम में किया बदलाव, यहां देखें घोषित हुए सभी टीमों का स्क्वाड

List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2024)

क्रमश: विनर रनर-अप साल/ मेजबानी
1. भारत पाकिस्तान 2007/ साउथ अफ्रीका
2. पाकिस्तान श्रीलंका 2009/ इंग्लैंड
3.

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया 2010/ वेस्टइंडीज
4.  वेस्टइंडीज  श्रीलंका 2012/ श्रीलंका
5. श्रीलंका भारत 2014/ बांग्लादेश
6. वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2016/भारत
7 कोविड-19 की वजह से आयोजन स्थगित कोविड-19 की वजह से आयोजन स्थगित 2019/ऑस्ट्रेलिया
8. ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2021/ यूएई और ओमन
9. इंग्लैंड पाकिस्तान 2022/ ऑस्ट्रेलिया
10.         -          - 2024/ वेस्टइंडीज और अमेरिका

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने दो-दो बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने साल 2012 और साल 2022 में ये ट्रॉफी जीती, जबकि वेस्टइंडीज ने साल 2012 और साल 2016 में ये खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के स्‍टार खिलाड़ी ने हारने के बाद RCB का उड़ाया मजाक, जब जमकर हुआ बवाल तो कर दिया ऐसा काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.