नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ अलग-अलग जगहों पर स्पॅाट किया जाता है। इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। भारत की तरफ से उप-कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में फ्लॅाप साबित होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला खूब आग उगला है।
इस पारी में उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस मैच से पहले केएल राहुल का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था और पिछले तीन मैचों में उन्होंने 4,9,9 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
View this post on Instagram
दिलचस्प बात है कि 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उनके साथ सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी और अथिया शेट्टी नजर आईं। अथिया शेट्टी ने भी यही फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई।
बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने शानदार फील्डिंग करते हुए सटीक निशाना साधकर लिटन दास को रन आउट कर दिया था।
हम सभी ने अपने फील्डिंग पर की है मेहनत केएल राहुल
लिटन दास को रन आउट करने के बारे में राहुल ने कहा, 'हम सभी ने अपने फील्डिंग पर मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने की प्रैक्टिस की है। उन्होंने कहा कि गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: T20WC 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच को लेकर बदल गया नियम, अब 5 की जगह इतने ओवर होने पर ही होगा मैच का फैसला