Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कामाग्रा की गोलियां खाने से हुई Shane Warne की मौत? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:17 PM (IST)

    शेन वॉर्न की मौत की जांच ने एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि थाईलैंड के उस विला से एक वस्तु हटा दी गई थी जहां 2022 में शेन वॉर्न मृत पाए गए थे। रिपोर्ट में पुलिस से बातचीत की हवाला देते हुए कहा गया है कि वॉर्न के कमरे से सेक्स ड्रग को पहले ही हटा दिया गया था।

    Hero Image
    Shane Warne की मौत जांच में नया खुलासा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शेन वार्न की मौत के बाद उनके विला से एक वस्तु हटाई गई थी। बता दें कि थाईलैंड में शेन वॉर्न एक विला में मृत पाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी को कामाग्रा (Kamagra) नाम की दवा की बोतल हटाने का आदेश दिया गया था। इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज में होता है। यह वियाग्रा (Viagra) जैसी दवा है।

    मामले को छुपाने की कोशिश

    इस दवा में सिल्डेनाफिल साइट्रेट पाया जाता है, जो वियाग्रा में पाया जाने वाला एक ही घटक है। नाम न बताने की शर्त पर डेली मेल से बात करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने गोलियां हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले को छिपाने में शामिल हो सकते हैं।

    'ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल'

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला फिलहाल संवेदनशील बना हुआ है। उन्होंने कहा, हमारे वरिष्ठों ने हमें बोतल हटाने का आदेश दिया था। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे, और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके राष्ट्रीय व्यक्तित्व का अंत इस तरह हो।

    कामाग्रा की नहीं की गई पुष्टि

    पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को बताया, आधिकारिक रिपोर्ट में यह बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके कारण के बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया। कोई भी कामाग्रा की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा। क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इस सब के पीछे बहुत सारे शक्तिशाली अदृश्य हाथ थे।

    52 साल की उम्र में हुई निधन

    बता दें कि शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जब वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। उस समय सूरत थानी अस्पताल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में पाया गया कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी और किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया गया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में शेन वॉर्न को दी गई श्रद्धांजलि, बच्चों ने पिता की याद में फ्लॉपी हैट लहराई