Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ODI इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज, दो भारतीय खिलाड़‍ियों के नाम शामिल

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 08:36 AM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने। ऐसे में जानते हैं कि वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन हैं? वैसे, रोहित शर्मा के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम इस खास लिस्‍ट में शामिल है।

    Hero Image

    रोहित शर्मा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सिक्‍स का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया। रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 51 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। 'हिटमैन' वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय ओपनर ने अपने करियर के 277वें वनडे में 352वां छक्‍का जमाया। रोहित ने तीसरा छक्‍का लगाते ही पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा। अफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्‍के लगाए थे। चलिए गौर करते हैं कि वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन हैं?

    1) रोहित शर्मा - भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं। हिटमैन ने 277 मैचों में 352 छक्‍के लगाए हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट में सक्रिय हैं तो उनके छक्‍के लगाने की संख्‍या में इजाफा होना तय है। उल्‍लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने ये सभी सिक्‍स भारत के लिए खेलते हुए लगाए।

    2) शाहिद अफरीदी - पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने 1996-2015 के बीच 398 वनडे मैच खेले और 351 छक्‍के जड़े। अफरीदी के सिक्‍स का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने उनके संन्‍यास के 10 साल बाद तोड़ा। अफरीदी ने इस दौरान पाकिस्‍तान, आईसीसी और एशियाई टीमों का प्रतिनिधित्‍व किया।

    3) क्रिस गेल - वेस्‍टइंडीज के बीच पूर्व कप्‍तान क्रिस गेल वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने 1999 से 2019 के बीच 301 वनडे में 331 छक्‍के लगाए। गेल ने इस दौरान वेस्‍टइंडीज के अलावा आईसीसी का प्रतिनिधित्‍व भी किया।

    4) सनथ जयसूर्या - श्रीलंका के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। जयसूर्या ने 1989 से 2011 के बीच 445 वनडे मैचों में 270 हवाई फायर किए। उन्‍होंने इस दौरान श्रीलंका और एशिया टीम का प्रतिनिधित्‍व किया।

    5) एमएस धोनी - दुनिया के बेस्‍ट मैच फिनिशर का टैग हासिल करने वाले एमएस धोनी वनडे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों की टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करते हैं। भारत के पूर्व कप्‍तान ने 2004 से 2019 के बीच 350 वनडे में 229 छक्‍के जमाए। धोनी ने यह सिक्‍स भारत और एशियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए जड़े।

    यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर नहीं रोहित और राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दी एग्रेसिव एप्रोच, आर अश्विन ने बताई टीम के अंदर की बात

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: रोहित और गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई तीखी बहस! रांची वनडे के बाद वायरल हो रहा है Video