Move to Jagran APP

इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 मैच में ठोका तूफानी शतक, अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेली जा रही वुमेंस क्रिकेट सुपर लीग में तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 01:39 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 01:39 PM (IST)
इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 मैच में ठोका तूफानी शतक, अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत
इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 मैच में ठोका तूफानी शतक, अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड में इस समय वुमेंस क्रिकेट सुपर लीग खेली जा रही है। पिछले साल की तरह  इस साल भी इस महिला टी20 क्रिकेट लीग में कई भारतीय महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं। इन्हीं में एक हैं दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), जिन्होंने इस किया सुपर लीग में तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

loksabha election banner

भारतीय टीम की स्पेशल बैट्समैन जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने तूफानी शतक की बदौलत अपनी टीम योर्कशायर डाइमंड्स (Yorkshire Diamonds) को जिताया है। योर्कशायर डाइमंड्स की टीम ने साउथर्न वाइपर्स (Southern Vipers) को वुमेंस क्रिकेट सुपर लीग के 26वें मैच में 4 विकेट से हराया है।

मैच में एक समय ऐसा था जब जेमिमा रोड्रिग्स की टीम की हालत खराब लग रही थी, लेकिन उन्होंने एक छोर से रन बनाने जारी रखे। 18 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने महज 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में कुल 58 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। 

ये Video भी देखें- इंग्लैंड ने जीता एशेज टेस्ट तो महिला टीम ने 350 KM दूर ऐसे किया सेलिब्रेट

जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज योर्कशायर डाइमंड्स टीम का ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाया। यहां तक कि तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने हार नहीं मानी। केएसएल 2019 में किसी भी बल्लेबाज का ये दूसरा शतक है, जो सबसे कम गेंदों में बना है।   

भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स से पहले इंग्लैंड टीम की डेनियल व्याट(Danielle Wyatt) ने इसी साल इस सुपर लीग में शतक ठोका है। ये दोनों खिलाड़ी इस लीग में टॉप 2 में चल रही हैं। डेनियल व्याट अब तक 8 मैचों में 362 रन बना चुकी हैं, जबकि जेमिमा ने 9 मैचों में 341 रन बनाए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.