Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: रांची वनडे के लिए JSCA ने तय की टिकट दरें, खास लोगों को साथ में मिलेगा बैकपैक और टीशर्ट

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 10:10 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का एक मैच रांची में होना है और इस मैच के लिए टिकटों की दरें निर्धारित कर दी गईं हैं। 

    Hero Image

    रांची वनडे के लिए टिकटों की दरें घोषित

    जागरण संवाददाता, रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने टिकटों की दरें निर्धारित कर दी हैं। इस मैच के लिए सबसे महंगा टिकट 12,000 रुपये का होगा, जबकि सबसे सस्ता टिकट 1,200 रुपये में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, टिकटों की बिक्री ऑनलाइन के साथ-साथ काउंटर से भी की जाएगी। काफी समय बाद ये स्टेडियम वनडे मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में दर्शक मैच देखने के लिए उत्सुक होंगे।

    20 नवंबर तक ले सकते हैं आनलाइन टिकट

    जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि जेएससीए के सदस्य और संबद्ध इकाइयां 20 नवंबर (गुरुवार) तक jecackt@gmail.com पर अनुरोध भेजकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम (जेएससीए कार्यालय का सम्मेलन कक्ष) में 23 नवंबर (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निशुल्क टिकट (एक टी-शर्ट और एक बैकपैक के साथ) उपलब्ध होंगे।

    वहीं, एमएस धोनी पवेलियन (दक्षिण गेट) पर जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रांची में 24 नवंबर (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे।

    कौन ले सकते हैं कितना टिकट

    जेएससीए के आजीवन सदस्य अधिकतम पांच टिकट (मूल्य 1,300 रुपये से 7,000 रुपये तक) खरीद सकते हैं। संबद्ध जिला अधिकतम 100 टिकट (1,300 रुपये के 50 टिकट और 2,000 रुपये के 50 टिकट) खरीद सकते हैं, जबकि संबद्ध स्कूल, क्लब और संस्थान अधिकतम 25 टिकट (1,300 रुपये के 15 टिकट और 2,000 रुपये के 10 टिकट) ही खरीद सकेंगे।

    स्टेडियम काउंटर से 26 से हो सकती है टिकटों की बिक्री

    आमलोगों के लिए टिकटों की बिक्री कब से होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार टिकटों की बिक्री 26 नवंबर से शुरू हो सकती है। इस संदर्भ में जेएससीए गुरुवार को आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

    टिकट मूल्य इस प्रकार हैं:-

    विंग ए- लोअर टियर: 1,600 रुपये- अपर टियर: 1,300 रुपये- विंग बी- लोअर टियर: 2,200 रुपये- अपर टियर: 1,700 रुपये- विंग सी- लोअर टियर: 1,600 रुपये- अपर टियर: 1,300 रुपये- विंग डी- लोअर टियर: 2,000 रुपये- स्पाइस बाक्स: 1,900 रुपये- ईस्ट और वेस्ट हिल: 1,200 रुपये- अमिताभ चौधरी पवेलियन: - प्रीमियर टेरेस: 2,400 रुपये - प्रेसीडेंट एन्क्लोजर: 12,000 रुपये (हास्पिटैलिटी के साथ) - हास्पिटैलिटी बाक्स: 7,000 रुपये (हास्पिटैलिटी के साथ) - कारपोरेट बाक्स: 6,000 रुपये (हास्पिटैलिटी के साथ) - कारपोरेट लाउंज: 10,000 रुपये (हास्पिटैलिटी के साथ)- एमएस धौनी पवेलियन: - लक्जरी पार्लर: 7,500 रुपये (हास्पिटैलिटी के साथ) - डोनर्स एन्क्लोजर: 1,600 रुपये)

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'हम इतिहास रच सकते हैं', साउथ अफ्रीकी कोच ने इन 3 खिलाड़ियों के दम पर भारत के दे दी चेतावनी

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'हमने शुरुआत कर दी है', साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने भारत को मात देने के लिए भरी हुंकार, सपना सच करने को बेताब महाराज