Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaheen Afridi की रोहित शर्मा ने निकाली हेकड़ी, भारतीय कप्‍तान ने किया वो कारनामा, जो कोई और नहीं कर सका; तोड़ा पाक गेंदबाज का घमंड

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 10:07 PM (IST)

    तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन ने रोहित को हारिस के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने शाहीन की फुल गेंद को फिर से स्क्वायर लेग पर फ्लिक करना चाहा गेंद अच्‍छी तरह से बल्‍ले पर नहीं आई और इसे टाइमिंग नहीं मिली। हारिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और पाकिस्‍तानी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए।

    Hero Image
    बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रो‍हित शर्मा। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हो रहा है। टी20 विश्‍व कप 2024 के इस 19वें मैच में पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पाकिस्‍तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहला ओवर किया। ओवर की सभी गेंदों का रोहित शर्मा ने सामना किया। पहले ओवर में भारतीय कप्‍तान ने 1 छक्‍के की मदद से 8 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वह कारनामा कर दिया है जो दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज नहीं कर पाया।

    रोहित ने जड़ा छक्‍का

    पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन सिक्‍स लगाया। उन्‍होंने स्क्वायर लेग के ऊपर से शॉट लगाया और 6 रन अपने खाते में जोड़े। इसके साथ ही रोहित टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी को पहले ओवर में सिक्‍स जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    इससे पहले 2023 में कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शाहीन को पहले ओवर में छक्‍का ठोका था। हालांक‍ि, अपने कोटे के दूसरे ही ओवर में शाहीन ने रोहित शर्मा को पव‍ेलियन की राह दिखाई।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: न्यूयॉर्क में बारिश और सोशल मीडिया पर आ गया मीम्स को सैलाब, यूजर्स बोले- 'अभी तो रोहित ने...'

    शाहीन ने चटकाया विकेट

    तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन ने रोहित को हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने शाहीन की फुल गेंद को फिर से स्क्वायर लेग पर फ्लिक करना चाहा, गेंद अच्‍छी तरह से बल्‍ले पर नहीं आई और इसे टाइमिंग नहीं मिली। हारिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और पाकिस्‍तानी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 2 चौका और 1 छक्‍का लगाया।

    पाकिस्‍तान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन

    पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के आंकड़े शर्मनाक हैं। उन्‍होंने पाक टीम के खिलाफ 11 पारियों में 14.11 की औसत और 117.59 की स्‍ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 30 रन है।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ओपनिंग में फिर फेल, अनुष्‍का शर्मा का टूट गया दिल; भारतीय बैटर के साथ पहली बार हुआ ऐसा...