Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कपिल देव ने भारतीय ड्रीम इलेवन टीम की घोषणा की, गावस्कर को बनाया कप्तान

983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपनी भारतीय ड्रीम इलेवन टीम की घोषणा की।

By sanjay savernEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2016 01:48 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने पहले टेस्ट में कमेंट्री के दौरान अपनी भारतीय ड्रीम इलेवन टीम की घोषणा की। अपनी ड्रीम टीम की कमान उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सौंपी है।

कपिल ने अपनी टीम में मौजूदा भारतीय वनडे और टी 20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भी शामिल किया है मगर वो इस टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। कपिल ने ओपनर की जिम्मेदारी गावस्कर और सहवाग को सौंपी है। जबकि मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर राहुल द्रविड़, सचिन, विराट और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं। कपिल ने अपनी टीम में जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है।

कपिल की टीम में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले शामिल हैं। वहीं उन्होंने टर्बनेटर हरभजन सिंह को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है।

कपिल की भारतीय ड्रीम इलेवन टीम

सुनील गावस्कर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एम एस धौनी (विकेट कीपर), आर. अश्विन, अनुल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, हरभजन सिंह (12वें खिलाड़ी)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें