नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। David Warner Sloves Mathew Wade in Big Bash league। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खत्म हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी बिग बैश लीग (Big Bash League) खेलने चले गए।

बता दें कि बिग बैश लीग के 39वें मुकाबले में सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉचर्स (Hobart Hurricane and Sydney Thunder) के बीच खेला गया। इस मैच में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसमें सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के बीच झड़प देखने को मिली। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वॉर्नर वेड को धक्का देते हुए नजर आए।

David Warner ने लाइव मैच में Matthew Wade को दिया 'धक्का'

दरअसल,10वां ओवर खत्म होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और क्रिस ग्रीन (Chris Green) के बीच नोंक-झौक देखने को मिली। इस दौरान हरिकेंन के टिम डेविड (Tim David) उनको वेड से दूर करते हुए नजर आए। ये ओवर की शुरुआत से हुआ, जब ग्रीन गेंदबाजी के लिए क्रीज की तरफ बढ़े तो वेड अपने बैटिंग स्टांस को बदलने की कोशिश करते दिखे, जिससे दोनों के बीच काफी तीखी बहस शुरू हुई।

इस दौरान कमेंरी कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैरी ओ कैफी खिलाड़ियों को आपस में लड़ते हुए देख काफी निराश दिखें। उन्होंने कहा,

''यह अनुचित है। मुझे नहीं पता उनके बीच क्या हुआ। लेकिन वह हमेश दोस्त रहे हैं। यह मजाक जैसा नहीं लगा। आप इस तरह नहीं कर सकते है। अगर वह मजाक भी कर रहे, मैं नहीं जानता। उनकी बॉडी लैंग्वेज ये तो इशारा नहीं कर रही। कुछ वहां जरूर हुआ था''

यह भी पढ़े:

IND vs SL: तीसरे ODI में Virat Kohli ने जड़ा दमदार शतक, तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SL: पहले फैंस के आगे झुकाया सिर, फिर कोहली को लगाया गले, Shubman Gill ने दमदार शतक जड़कर ऐसे मनाया जश्न

Edited By: Priyanka Joshi