Move to Jagran APP

न्यूजीलैंड के पेस अटैक से अकेले लड़ते रहे मोहम्मद हफीज, खेली T20I करियर की सबसे बड़ी पारी

NZ vs Pak 2nd T20 Match न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली जब पाकिस्तान की टीम कीवी पेस अटैक के सामने बिखर रही थी।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 01:55 PM (IST)Updated: Sun, 20 Dec 2020 01:55 PM (IST)
हफीज ने पाकिस्तान के लिए 99 रन की पारी खेली।

नई दिल्ली, जेएनएन। NZ vs Pak 2nd T20 match: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैमिल्टन के सीडन पार्क में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। हफीज ने उस समय दमदार पारी खेली, जब पाकिस्तान टीम के सभी बल्लेबाज कीवी पेस अटैक के सामने घुटने टेक रहे थे।

पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन हैदर अली 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अब्दुला शफीक भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, लेकिन नंबर चार पर खेलने उतरे मोहम्मद हफीज ने एक छोर संभाले रखा। हफीज ने 57 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली। हफीज ने आखिर की तीन गेंदों पर 16 रन बटोरे। काइल जैमीसन की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा।

कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, स्कॉट कुग्लेन और जेम्स नीशम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन हफीज ने दमदार पारी खेली। पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में हार मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान के ऊपर बड़ा स्कोर खड़ा करने का दबाव था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 20 ओवर में पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 98वें टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि, अभी भी वे क्रिकेट के छोटे प्रारूप में शतक नहीं जड़ सके हैं। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा निजी स्कोर 86 रन था। हालांकि, टेस्ट और वनडे क्रिकेट में वे 21 शतक जड़ चुके हैं, लेकिन अब वे दोनों ही फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.