Move to Jagran APP

India vs New Zealand Semi Final 2019: आज के मैच में बारिश आने का मतलब भारत की फाइनल में एंट्री!

India vs New Zealand Semi Final 2019 अब बड़ा सवाल है कि अगर बारिश के चलते सेमीफाइनल रद हो जाता है तो फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 12:02 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 12:22 PM (IST)
India vs New Zealand Semi Final 2019: आज के मैच में बारिश आने का मतलब भारत की फाइनल में एंट्री!
India vs New Zealand Semi Final 2019: आज के मैच में बारिश आने का मतलब भारत की फाइनल में एंट्री!

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs New Zealand Semi Final 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे है विश्व कप में बारिश लगातार खलल डाल रही है। लीग राउंड के दौरान चार मैच बारिश की वजह से रद हो चुके हैं। सेमीफाइनल के दौरान भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। मौसम रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार यानि आज मैच में दोपहर से बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बारिश के लगातार दो दिन तक चलने की आशंका है। हालांकि, विश्व कप में सेमीफाइनल्स और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है। लेकिन रिजर्व डे को भी बारिश की आशंका है। अब बड़ा सवाल है कि अगर बारिश के चलते सेमीफाइनल रद हो जाता है, तो फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी।

loksabha election banner

ऐसी परिस्थिति को लेकर आइसीसी का नियम है। अगर ऐसा होता है कि बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद होता है, तो भारतीय टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आइसीसी के नियम के मुताबिक अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद होता है, तो वह टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसका प्रदर्शन लीग राउंड में ज्यादा अच्छा है। ऐसे में देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम ने लीग राउंड सिर्फ पांच मैच ही जीते हैं। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम 7 मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल के टॉप पर है। ऐसे में आइसीसी के नियमानुसार भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

India vs New Zealand Manchester Weather Report Live Semi Final 2019: बारिश की आशंका बढ़ी, क्या हो पाएगा मैच

वहीं, अगर फाइनल की बात करें तो नियम अलग हैं। अगर बारिश की वजह से फाइनल रद होता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्तरूप से विजेता बना दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक विश्व कप के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है, जब कोई सेमीफाइनल या फाइनल बारिश की वजह से रद हुआ हो। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा।

वैसे जिस हिसाब से मैनचेस्टर के मौसम का हाल है, उसमें यही लगता है कि मैच कहीं रद न हो जाए। इस बात की प्रबल आशंका भी है कि बारिश मैच में जमकर खलल डाले। ऐसे में यही लगता है कि कहीं भारत की फाइनल में सीधे एंट्री न हो जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.