Move to Jagran APP

'Babar Azam को बतौर कप्‍तान सुधार की काफी जरुरत', शाहिद अफरीदी ने सुनाया अपना फरमान

Shahid Afridi Babar Azam Captaincy बाबर की कप्‍तानी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान का विशेषकर लाल गेंद क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्‍तानी के भविष्‍य पर बड़ा बयान दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Fri, 20 Jan 2023 05:12 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2023 05:12 PM (IST)
Babar Azam की कप्‍तानी पर काफी विवाद चल रहा है

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि राष्‍ट्रीय टीम को टी20 प्रारूप में अलग से कप्‍तान बनाना चाहिए। बाबर आजम को कप्‍तानी से हटाए जाने का मुद्दा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने राय दी है कि बाबर आजम को अपनी कप्‍तानी के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।

loksabha election banner

अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को कप्‍तान के रूप में सुधार करने की जरुरत है। 45 साल के अफरीदी ने साथ ही कहा कि वो तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्‍तान रखने के खिलाफ हैं। वो चाहते हैं कि बाबर आजम टेस्‍ट और वनडे में कप्‍तानी जारी रखे जबकि टीम प्रबंधन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए किसी और को कप्‍तान बनाए।

शाहिद अफरीदी ने समां टीवी से बातचीत में कहा, 'जीत और हार खेल का हिस्‍सा है, लेकिन किसी को हार से डरना नहीं चाहिए। अगर प्रयोग से हारते हैं तो बड़ी बात नहीं है। इससे आपको अनुभव मिलेगा। बाबर को कप्‍तान के रूप में सुधार की जरुरत है। मैं तीन विभिन्‍न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्‍तान रखने का पक्षधर नहीं हूं। क्‍या किया जा सकता है कि वनडे और टेस्‍ट कप्‍तान एक हो और टी20 के लिए अलग कप्‍तान बना दें।'

शाहिद अफरीदी ने साथ ही कहा कि पीसीबी के पास फैसला लेने के लिए काफी समय है और उसे कोई जल्‍दबाजी नहीं करनी चाहिए। अफरीदी ने कहा, 'बाबर आजम पिछले दो-तीन साल से कप्‍तानी कर रहे हैं। व्‍यक्तिगत रूप से वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने साथ टीम लेकर चल रहे हैं। जो भी फैसला लेना है, वो जल्‍दबाजी में नहीं लें। कुछ समय लें।'

अफरीदी से उलट पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने हाल ही में ध्‍यान दिलाया कि बाबर आजम में पर्याप्‍त क्षमता है और वो समय मिलने पर खुद को सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान साबित कर सकते हैं। क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा, 'इन दिनों बाबर आजम की कप्‍तानी आलोचनाओं से घिरी हुई है। इस मुश्किल समय में उनके कंधे पर एक मजबूत हाथ होना चाहिए। हमें किसी दुश्‍मन की जरुरत नहीं है। हम खुद ही इसके लिए काफी हैं। अपना मजाक उड़ाना बंद करें।'

अकरम ने आगे कहा, 'अगर आपके पास इमरान खान, जावेद मियांदाद या माइक बियरले हो तो आपको समझ आएगा कि बाबर आजम के पास दो-तीन साल बचे हैं। वो खुद को सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान साबित कर सकता है।'

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar ने Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा, 'फैशन शो' की बात बोलकर निकाली भड़ास

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी फैन ने सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन Kavya Maran को किया शादी के लिए प्रपोज, देखें वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.