Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर यूजर ने आकाश चोपड़ा को बताया 'Failed Cricketer',भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर ने दिया जबरदस्त जवाब

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अंतरराष्ट्रीय रिकॅार्ड को लेकर उन्हें ट्रोल किया। हालांकि आकाश ने भी इन ट्रोलर्स को जबरदस्त जवाब दिया है। दरअसल एक यूजर ने लिखा आप अपने क्रिकेट करियर के बारे में बताए। यूजर ने आकाश चोपड़ा को फेल्ड क्रिकेटर भी कहा।

By Piyush KumarEdited By: Published: Tue, 11 Oct 2022 04:59 PM (IST)Updated: Tue, 11 Oct 2022 04:59 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की कमेंट्री को भारतीय क्रिकेट फैंस काफी पसंद करते हैं। खासकर भारतीय युवा क्रिकेट फैंस के बीच वो काफी लोकप्रिय कॉमेंटेटर हैं। क्रिकेट फैंस आकाश चोपड़ा द्वारा किए जाने वाले क्रिकेट मैचों के विश्लेषण को काफी ध्यान से सुनते हैं।

loksabha election banner

गौरतलब है कि समय-समय पर उनकी अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकॅार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते आए हैं। एक बार सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अंतरराष्ट्रीय रिकॅार्ड को लेकर उन्हें ट्रोल किया। हालांकि आकाश ने भी यूजर को जबरदस्त जवाब दिया है। दरअसल यूजर ने लिखा, 'आप अपने क्रिकेट करियर के बारे में बताए। यूजर ने आकाश चोपड़ा को 'फेल्ड क्रिकेटर' भी कहा।

आकाश चोपड़ा ने किया पलटवार

आकाश चोपड़ा ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने आपका नाम गूगल किया, मैंने क्रिकेट या कहीं, भी आपका करियर नहीं देखा। आप किस तरह मेरे बारे में बात कर सकते हैं जबकि आप ________ इंसान हैं।

आकाश चोपड़ा ने खेल भावना को लेकर इंग्लैंड पर उठाया था सवाल

कुछ दिनों पहले आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। दरअसल कुछ दिनों पहले हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के एक अहम मोड़ पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच नहीं लेने दिया। गेंद हवा में गई और वेड के सिर के ऊपर लहराती रही।

लेकिन मार्क वुड को कैच नहीं ले सके। वेड ने वुड को गेंद तक पहुंचने ही नहीं दिया। इस घटना के बाद आकाश चोपजडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि खेल भावना के झंडाबंदार इंग्लैंड के हमारे साथियों को अब क्या हो गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय महिला क्रिकेटर दिप्ती शर्मा ने मांकड़िंग रनआउट के जरिए इंग्लैंड के एक बैटर को आउट किया था, जिससे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने दिप्ती की खेल भावना पर सवाल उठाया था।

बता दें कि आकाश चोपड़ा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॅार्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 437 रन बनाए हैं। उनका औसत सिर्फ 23 का रहा है। वो आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कोई भी वनडे या ट्वी20 मुकाबला नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शा की तूफानी पारी से मुंबई को मिली जीत जबकि विरोधी टीम के कप्तान कोहली ने डक पर गंवाया विकेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.