Chhattisgarh: खाद्य अधिकारी को भारी पड़ा मोबाइल फोन! डैम का लाखों लीटर पानी बर्बाद करने को लेकर हुए सस्पेंड

फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पंखाजूर के परलकोट जलाशय के करीब पार्टी मनाने के लिए गए थे। इस बीच सेल्फी लेते समय उनका महंगा मोबाइल फोन पानी में जा गिरा और उसे जलाशय से निकालने के लिए उन्होंने लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया।