साहब का गिरा फोन... सुखवा डाला पूरा तालाब, 4 दिनों तक लगातार चला पंप, ज्यादा पानी निकलवाने से जलाशय पर संकट

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर के परलकोट जलाशय के पास वहां के फूड ऑफिसर का फोन सेल्फी लेते समय पानी में गिर गया। इसके लिए उन्होंने चार दिनों तक अभियान चलाया और जलाशय का पानी खाली करवाकर अपना फोन निकलवाया। (जागरण फोटो)